विदेश

Donald Trump ने पूर्व सहयोगी के समर्थन के लिए सभा आयोजित कर लगा दिया गड़बड़ी का आरोप

ओहायो । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने व्हाइट हाउस से जाने के बाद पहली बार प्रचार मुहिम वाले अंदाज में एक जनसभा का आयोजन किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राष्ट्रपति (President) पद के लिए हुए चुनाव में एक बार फिर गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया।


ट्रंप (Trump) की इस जनसभा के आयोजन का मकसद उस रिपब्लिकन से बदला लेना था, जिसने उनके खिलाफ दूसरे महाभियोग की सुनवाई के पक्ष में मतदान किया था। व्हाइट हाउस में ट्रंप के सहयोगी रहे मैक्स मिलर का समर्थन करने के लिए क्लीवलैंड (cleveland) के निकट ओहायो के लोरेन काउंटी फेयरग्राउंड में शनिवार को रैली आयोजित की गई। मिलर प्रतिनिधि सभा के सदस्य एवं रिपब्लिकन नेता एंथनी गोंजालेज को संसद की एक सीट के लिए चुनौती दे रहे हैं।

गोंजालेज (gonzalez) प्रतिनिधि सभा में पार्टी के उन 10 सदस्यों में शामिल हैं, जिन्होंने कैपिटल इमारत (capitol building) में छह जनवरी को हुए हमले के लिए भीड़ में कथित भूमिका को लेकर ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के समर्थन में मतदान किया था। ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव का जिक्र करते हुए जनसभा में कहा, हमने बड़ी जीत हासिल की थी, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा काम किया, जिसकी किसी को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

Share:

Next Post

जम्मू वायुसेना स्टेशन पहुंची एनआईए की टीम

Sun Jun 27 , 2021
जम्मू । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम (Team) रविवार को जम्मू (Jammu ) वायु सेना स्टेशन (Air Force Station ) पहुंची। इस दौरान सभी उड़ानें सामान्य रूप से जम्मू हवाई अड्डे से रवाना हुईं, सिवाय दो उड़ानों को छोड़कर, जिन्हें ऑपरेशनल वजहों से रद्द कर दिया गया था। यहां वायुसेना स्टेशन पर हुए […]