• img-fluid

    डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें और बढ़ीं, पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ गोपनीय दस्तावेजों से जुड़ा एक और मामला दर्ज

  • July 28, 2023

    वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं। दरअसल ट्रंप के खिलाफ गुरुवार को गोपनीय दस्तावेज से जुड़ा एक और मामला दर्ज किया गया है। ट्रंप पर नया आरोप है कि उन्होंने गोपनीय दस्तावेज से जुड़े मामले की जांच में बाधा पहुंचाने और फ्लोरिडा स्थित अपनी संपत्ति मार ए लागो के सर्विलांस फुटेज डिलीट किए। बता दें कि ट्रंप के खिलाफ गोपनीय दस्तावेजों से जुड़ा इस मामले में सुनवाई अगले साल मई में शुरू होगी।

    डोनाल्ड ट्रंप 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से प्रमुख दावेदार हैं। ऐसे में नए आरोपों से उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। हालांकि ट्रंप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि यह और कुछ नहीं बल्कि बाइडन क्राइम फैमिली और उनके न्याय विभाग का उत्पीड़न है। ट्रंप ने कहा कि अभियोजक जैक स्मिथ जानते हैं कि उनके पास कोई मामला नहीं है।


    ट्रंप के खिलाफ नए आरोप उसी दिन लगे हैं, जब उनके वकील 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को पलटने के कथित आरोपों से जुड़े मामले में अभियोजक से मुलाकात की थी। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने अपने निजी कर्मचारी वाल्टिन वाल्ट नौटा और मार ए लागो संपत्ति के मैनेजर कार्लोस डी ओलिविरा के साथ मिलकर मार ए लागो संपत्ति में लगे सर्विलांस फुटेज डिलीट किए। ओलिविरा और नौटा के बीच हुई बातचीत को इस मामले में दस्तावेज के रूप में पेश किया गया है।

    Share:

    खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिए संकेत-'ओलंपिक की मेजबानी करना चाहता है भारत'

    Fri Jul 28 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag Thakur) ने बीते गुरुवार को देश में पहली बार आयोजित हो रही एशियाई जूनियर और यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (Asian Junior and Youth Weightlifting Championships) का शुभारंभ किया। इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओलंपिक को लेकर बड़ा बयान दिया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved