भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नव वर्ष में कृतज्ञ बनें कृतघ्न नहीं: एम दयारामानी

  • एस वी स्कूल में हुआ नूतन वर्ष पर कार्यक्रम

संतनगर। नव वर्ष में अतीत को देखकर उर्जा व उत्साह के साथ आगे बढऩे का संकल्प लें, आप अपने जीवन में झांककर देखें तो कई ऐसी गलतियां हैं जिनकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। इसके लिए आज के दिन हम सभी यह संकल्प लें कि रुठे हुए अपनों को मना लेंगें। समय के साथ चलेंगें, नए विचार नई योजनाएं बनाएंगें, कृतज्ञ बनें कृतघ्न नहीं, नम्र बनें नम्रता रखें मिल-जुलकर कार्य करें, नॉलेज बढ़ाएं और नॉलेज दें उक्त बात जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी ने साधु वासवानी स्कूल में आयोजित नव वर्ष उत्सव कार्यक्रम में विशेष अतिथि की आसंदी से कही। कार्यक्रम में शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने समस्त स्टाफ को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नव वर्ष के आगमन के साथ हमारे जीवन में भी खुषियों का आगमन हो इसके लिए नई-नई योजनाएं बनाएं बीते हुए कल को याद न करते हुए आने वाले कल के बारे में सोचें आज का काम आज ही करें। इस अवसर पर पीआरओ दीपा आहूजा, मधु मेहरचंदानी, ज्योति शेवानी, रेनू बालचंदानी, पूजा दादलानी, भारती संभवानी, कांता खैराजानी, पूनम वाधवानी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती भावना कलवानी एवं आभार उप प्राचार्या स्वाति कलवानी द्वारा किया गया।

Share:

Next Post

आत्मनिर्भर भारत मजबूत भारत की नींव: रामेश्वर शर्मा

Thu Jan 7 , 2021
संत नगर में बांटे गए स्ट्रीट वेंडरो को चेक संतनगर। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के माध्यम से प्रदेश भर के 2 लाख हितग्राहियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आयोजित स्वनिधि संवाद कार्यक्रम में वर्चुअली प्रदेश भर के वेंडर्स को संबोधित किया। बुधवार को मुख्यमंत्री के स्वनिधि संवाद कार्यक्रम से मध्यप्रदेश विधानसभा […]