बड़ी खबर व्‍यापार

Dating Apps पर ना खाएं ‘प्यार का धोखा’, अब सरकार ने भी लोगों को टोका

नई दिल्ली: टिंडर या बंबल जैसी डेटिंग ऐप हो या शादी डॉट कॉम या जीवनसाथी डॉट कॉम जैसी मैट्रिमोनियन साइट्स, आजकल ये साइट्स ठगों का नया ठिकाना है. मीठी-मीठी बातें, ऑनलाइन ‘प्यार’ का झांसा देना, ‘शारीरिक संबंध’ बनाने के लिए लुभाना और उसके बाद ‘धोखा’, धमकाना, लूट और वसूली या आपके डेटा की चोरी करके बैंक से पैसे गायब कर देना. ये इन एप्स पर ठगों के काम करने का मॉडल बनता जा रहा है. डेटिंग ऐप्स पर ठगी के बढ़ते मामलों को देखने के लिए सरकार की ओर अब लोगों को एडवाइजरी जारी कर दी है.

आपने भी अपने आस-पास, दोस्तों से ऐसे किस्से सुने होंगे, या खबर पढ़ी होगी कि लोगों को ऑनलाइन ‘प्यार में लाखों का धोखा’ हो रहा है. वित्त मंत्रालय ने इसके लिए लोगों से डेटिंग ऐप्स पर संभलकर बात करने और अपने डेटा की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की है. साथ ही बताया है कि कितने लोग इस धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं.


66 प्रतिशत एडल्ट बने शिकार
डेटिंग या मैट्रिमोनियल ऐप्स पर ठग अपना जाल अब पूरी तरह फैला चुके हैं. महंगे उपहार के बहाने के बहाने तक वसूली हो रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में 66 प्रतिश व्यस्क यानी एडल्ट लोग डेटिंग या मैट्रिमोनियल ऐप्स पर ‘प्यार का धोखा’ खा चुके हैं. औसत रूप से उन्हें 7,966 रुपये प्रति व्यक्ति का नुकसान हुआ है. ध्यान रहे कि ये औसत है यानी किसी व्यक्ति का नुकसान कुछ हजार में और किसी का कई लाख में हो सकता है.

कस्टम ड्यूटी का भी बहाना
वित्त मंत्रालय की एडवाइजरी में एक और तरीके से वसूली करने का तरीका उजागर किया गया है. अब डेटिंग ऐप्स पर लोग पहले दोस्ती करते हैं. उन्हें प्रेमी बनाकर गिफ्ट भेजने की बात करते हैं. इसके बाद गिफ्ट पाने वाले व्यक्ति से एयरपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी देने की बात कही जाती है, ताकि उसे गिफ्ट की डिलीवरी हो सके. व्यक्ति झांसे में आकर अच्छी खासी रकम दे देता है और इस तरह लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है.

सरकार ने साफ किया है कि इस तरह की किसी भी गतिविधि का सीमाशुल्क विभाग से कोई लेना-देना नहीं है. ना ही विभाग की ओर से किसी व्यक्ति को इस तरह पैसे जमा करने का मैसेज या अकाउंट डिटेल भेजा जाता है.

Share:

Next Post

एशिया कप में विराट कोहली कर सकते बड़ा कारनामा, इस मामले में बन सकते है पहले भारतीय खिलाड़ी

Sat Aug 12 , 2023
नई दिल्ली: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले के साथ होगी. पहली बार हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने वाले एशिया कप टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में कराया जाएगा. टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी, ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले होने […]