व्‍यापार

‘भारत को हल्के में मत लेना’, आनंद महिंद्रा ने विदेशी मीडिया को लताड़ा; कह डाली ये बड़ी बात

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में भारतीय शेयर बाजार में हुई भारी उथल-पुथल को लेकर भारत की ग्रोथ पर शक जताने वाले और मजे लेने वाले विदेशी मीडिया हाउसेज को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Tweet) ने लताड़ा है. उन्होंने देश के विकास और व्यापार में अपार संभावनाएं व्यक्त की हैं. आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके कहा कि भारत व्यापारिक क्षेत्र में मौजूदा चुनौतियों से बाहर निकलने और ग्लोबल इकोनॉमिक पावर बनने की क्षमता रखता है.

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा, “नेवर, एवर बेट फॉर इंडिया” यानी भारत के खिलाफ शर्त मत लगाना. उनकी यह टिप्पणी वैश्विक मीडिया द्वारा यह अनुमान लगाए जाने के बाद आई है कि क्या उभरती चुनौतियां वैश्विक आर्थिक शक्ति बनने की भारत की महत्वाकांक्षा को विफल कर देंगी.

‘कई मुसीबतें देखी और आगे बढ़े’
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा, “अतीत में भूकंप, सूखा, मंदी, युद्ध, आतंकवादी हमलों का सामना के बाद हम लगातार आगे बढ़ते रहे. मैं बस इतना ही कहूंगा कि कभी भी भारत के खिलाफ शर्त लगाने की भूल मत करना.


MSME की मदद के लिए नई पहल
आनंद महिंद्रा ने देशभर में लघु और मध्यम उद्योगों (MSME) के विकास के लिए निवेश और फंडिंग में मदद करने के लिए एक नई पहल शुरू करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा, “मैं 10 करोड़ रुपये के कोष के साथ एक पहल #EnterpRISEBharat बना रहा हूं.” उन्होंने आगे बताया कि यह योग्य सूक्ष्म उद्यमों में से प्रत्येक में 25 लाख रुपये तक का निवेश करेगा.

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ग्लोबल मीडिया ने भारत की ग्रोथ और क्षमताओं पर सवाल उठाए हैं. इससे पहले भी विदेशी मीडिया बिना किसी बेहतर रिसर्च के इंडिया के खिलाफ आशंका जाहिर करता आया है. लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था और बिजनेस कम्युनिटी हर चुनौतियों से उबरने में कामयाब रही.

कोरोना महामारी जैसे वैश्विक संकट से भी भारत तेजी से उबरने में कामयाब रहा. लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जो अब तक कोविड-19 के कहर से बाहर नहीं आ पाए हैं. मंदी की आशंका के बावजूद भारतीय इकॉनमी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था है और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत को ग्लोबल इकॉनमी का चमकता सितारा बताया है.

Share:

Next Post

8 फरवरी को Google लॉन्च करेगी अपना नया AI, ChatGPT को देगा टक्कर

Sun Feb 5 , 2023
नई दिल्ली: चैटबॉट ChatGPT के आने के बाद Google की टेंशन बढ़ गई है. इस बीच गूगल जल्द ही चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए अपने सर्च इंजन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जोड़ने वाली है. इस बीच जानकारी मिली है कि कंपनी 8 फरवरी को सर्च और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर एक प्रोग्राम आयोजित करेगी. […]