इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

घर-घर बिल वितरण होगा बंद, मोबाइल और ईमेल पर मिलेगा बिजली का बिल

बिजली कंपनी की नई कवायद, ई-बिल

इंदौर । मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी अब वाट्सएप, ई मेल आईडी पर बिल भेजने की तैयारी कर रही है। इससे न केवल बिल अपेक्षाकृत जल्दी मिलेंगे, बल्कि बिल राशि जमा करने के लिए भी पहले की तुलना में ज्यादा समय मिलेगा। यानी सवा महीने बाद बिजली बिल घर-घर नहीं आने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आने वाले 3 महीने में पूरी तरह सभी प्रमुख शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को ई बिल देने की कवायद कंपनी की रहेगी।


पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के इंदौर मुख्यालय में सभी जिलों के उपभोक्ताओं के लिए ई बिल व्यवस्था की तैयारी चल रही है। कंपनी का मानना है कि अन्य ग्रीन स्तर यानि पेपरलेस बिल नए वित्तीय वर्ष से लागू हो। पहले बड़े शहरों इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास आदि में यह व्यवस्था लागू होगी। इसके बाद छोटे शहरों में इसे अपनाया जाएगा। सबसे अंत में ग्रामीण क्षेत्रों को चुना जाएगा। बिजली कंपनी के पास शहरी क्षेत्र के लगभग 75 से 85 फीसदी उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर है, साथ ही लगभग 41 फीसदी के ई मेल आईडी हैं। शेष मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी लेने के लिए संबंधित जोन, वितरण केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। ये मार्च में दोनों कार्य करेंगे, इसके बाद अप्रैल से चुनिंदा जगह ई बिल भेजे जाएंगे।

यह है ग्राहकों की स्थिति

इंदौर बिजली कंपनी क्षेत्र इंदौर, उज्जैन संभाग में तकरीबन बिजली कंपनी के पास 43 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से 3800000 घरेलू बिजली उपभोक्ता, सवा लाख औद्योगिक उपभोक्ता, 350000 छोटी दुकानें और कमर्शियल कनेक्शन इसके साथ ही 4000 बड़े कनेक्शन भी हैं। उनके साथ ही साल में दो बार तकरीबन 11 लाख किसानों स्थायी कनेक्शन हैं। हालांकि किसानों के साल में दो बार ही बिजली बिल जमा होते हैं।

लाखों की बचत

उपभोक्ताओं को घर-घर बिल वितरित करने के लिए बिजली कंपनी के निचले स्टॉफ को हर महीने बड़ी मशक्कत करना होती है। 1-1 उपभोक्ता के घर जाकर बिल देना होता है। अब एक क्लिक से ही सभी उपभोक्ताओं को बिजली बिल मिल जाएगा। इसके साथ ही बिजली उपभोक्ता को बिल जमा करने के लिए भी पर्याप्त समय मिलेगा, वहीं बिजली कंपनी को तकरीबन 20 से 25 लाख रुपए की बचत भी हर महीने होगी।

मई से ई-बिल

बिजली कंपनी की ओर से ई बिल देने की तैयारियां अंतिम चरणों में है। 10 से 15 फीसदी उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर दर्ज होने के लिए अप्रैल का दूसरा सप्ताह समयसीमा तय की गई है। कंपनी की मंशा है कि मई से ई बिल की शुरुआत कर दी जाए। हालांकि प्रायोगिक तौर पर पूरे इंदौर शहर को एक साथ ई बिल करना आसान नहीं लग रहा है। इसलिए यहां पर पहले चुनिंदा झोन को नई योजना से जोड़ा जा सकता है। अगले 3 महीने में पूरी तरह शहर को ई बिल करने की तैयारी बिजली कंपनी की है।

 बिजली कंपनी द्वारा नए वित्तीय वर्ष से पेपरलेस बिल भेजने की तैयारी की जा रही है। जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी कंपनी के पास नहीं है, उन्हें लेने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

-अमित तोमर, एमडी मप्रपक्षेविविकं इंदौर

Share:

Next Post

तेलुगु एक्ट्रेस गायत्री का कार एक्सीडेंट से निधन, परिवार के साथ होली सेलिब्रेट करके आ रही थीं वापस

Mon Mar 21 , 2022
मुंबई: पॉपुलर तेलुगु एक्ट्रेस गायत्री (Gayatri) यानी कि डॉली डी क्रूज (Dolly D Cruz) जो वेब सीरीज मैडम सर मैडम अन्ते (Madam Sir Madam Ante) से पॉपुलर का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अपने दोस्त के साथ गाड़ी से घर आ रही थीं और उनका हैदराबाद के गच्चीबोली एरिया […]