बड़ी खबर व्‍यापार

महंगाई का डबल अटैक, अब सीएनजी-पीएनजी भी हुआ महंगा

-सीएनजी 80 पैसे प्रति किलोग्राम और पीएनजी 5.85 प्रति एससीएम हुआ महंगा

नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस संकट (Ukraine-Russia crisis) के बीच आम आदमी को डबल झटका लगा है। प्राकृतिक गैस के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी (Record increase in the price of natural gas) के बाद संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) (Compressed Natural Gas (CNG)) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) (Piped Natural Gas (PNG)) की कीमतों में इजाफा हुआ है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने शुक्रवार को सीएनजी की कीमत 80 पैसे प्रति किलोग्राम बढ़ाया है, जबकि पीएनजी का भाव 5.85 प्रति एससीएम हो गया है। यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल से ही लागू हो गई है।


इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सीएनजी का दाम 60.01 रुपये से बढ़कर 60.81 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी का भाव 63.38 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है, जबकि गुरुग्राम में यह 69.17 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध होगी। दरअसल सीएनजी की कीमत विभिन्न शहरों में वैट और स्थानीय कर के कारण अलग-अलग है।

वहीं, आईजीएल ने गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमत में 5.85 प्रति एससीएम का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में पीएनजी की नई कीमत 41.71 प्रति एससीएम हो गई है। लेकिन, राजधानी दिल्ली में पीएनजी के दाम 5 रुपये प्रति एससीएम बढ़े हैं, जिसके बाद दिल्ली में पीएनजी की नई कीमत वैट समेत 41.61 प्रति एससीएम हो गई है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने एक दिन पहले स्थानीय फील्ड से उत्पादित गैस की कीमत 2.9 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 6.10 अमेरिकी डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल इकाई कर दी थी। पिछले एक महीने में सीएनजी की कीमतों में यह छठी वृद्धि है। इस दौरान कुल मिलाकर कीमत लगभग 4 रुपये प्रति किलो बढ़ गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 617.648 अरब डॉलर पर पहुंचा

Sat Apr 2 , 2022
– विदेशी मुद्रा भंडार में 2.03 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine crisis) का असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी दिखने लगा है। विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 25 मार्च को समाप्त सप्ताह में 2.03 अरब डॉलर घटकर […]