इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खजराना चौराहे पर फ्लायओवर के कारण ड्रेनेज की लाइन शिफ्ट होगी साढ़े 3 करोड़ के टेंडर जारी

इन्दौर (Indore)। खजराना चौराहे (Khajrana Square) के पास इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) द्वारा बनाए जाने वाले फ्लायओवर के लिए पहले दौर में नर्मदा की लाइनें शिफ्ट करने के टेंडर जारी किए गए थे और अब दूसरे दौर में वहां की ड्रेनेज लाइनें शिफ्ट करने के टेंडर जारी हुए हैं। साढ़े 3 करोड़ की लागत से ड्रेनेज की मेन लाइनें शिफ्ट कीजाएंगी।


इन्दौर विकास प्राधिकरण आने वाले दिनों में खजराना और भंवरकुआं क्षेत्र में फ्लायओवर के काम तेजी से शुरू करने वाला है। इसके पहले निगम के अधिकारी लाइनें शिफ्ट करने की तैयारी में जुटे हुए हैं, ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी ना आए। दोनों स्थानों पर नर्मदा की मेन ट्रंक लाइनें बिछी हुई थीं, जिन्हें शिफ्ट करने के लिए अलग-अलग टेंडर जारी किए गए थे। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक इनमें से खजराना का टेंडर फायनल हो चुका है। इसी बीच आज ड्रेनेज विभाग ने खजराना में मेन ड्रेनेज लाइनों को शिफ्ट करने के साढ़े तीन कोरड़ के टेंडर बुलाए हैं। वहां से लाइनें हटाकर समीप के हिस्सों में बिछाई जाएंगी और इसके लिए कई दिनों तक वहां आसपास के हिस्सों में सडक़ की खुदाई का कार्य चलेगा।

Share:

Next Post

वरुण धवन के माथे पर किस करते दिखे अनुपम खेर, वायरल वीडियो पर फैंस ने लुटाया प्यार

Tue Feb 21 , 2023
डेस्क। मुंबई में सोमवार (20 फरवरी) रात बॉलीवुड के माने जाने वाले अवॉर्ड फंक्शन ‘दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें रेखा से लेकर अनुपम खेर तक शामिल थे। इवेंट से बी-टाउन सेलेब्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही […]