इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दुर्घटनाग्रस्त कार से गिरे ऑइल के कारण वाहन चालक फिसले, कई घायल

इंदौर। कल रात को डीआरपी चौराहे (DRP Crossroads) से राजकुमार ब्रिज (Rajkumar Bridge) जाने वाले मार्ग पर एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसके कारण कार से बहा ऑइल वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया। सुबह-सुबह कई वाहन चालक वहां गिरने से घायल होते रहे। बाद में नगर निगम की टीम ने सफाई अभियान चलाकर पूरी सडक़ को चकाचक किया।


नगर निगम अधिकारियों को आज सुबह क्षेत्र के रहवासियों ने फोन पर मामला बताया तो निगम की टीम ने वहां सबसे पहले सडक़ को टैंकर से धोया और उसके बाद ब्लिचिंग पावडर और कुछ अन्य सामान से सडक़ साफ की। रहवासियों के मुताबिक सुबह से कई लोग सडक़ पर बहे ऑइल के कारण घायल होते रहे। दोपहिया वाहन चालक इसमें सबसे ज्यादा शिकार हुए, जिनमें से कुछ को हाथ और पैर में चोटें भी आईं। शिकायत के बाद पुलिस की टीम भी वहां छानबीन के लिए पहुंची थी। दुर्घटनाग्रस्त हुई स्विफ्ट के बारे में भी पता लगाया जा रहा था।

Share:

Next Post

आज बादल छाए, पर हर दिन पारा 40 के पार

Thu Apr 21 , 2022
स्कूल में पढ़ाई का समय घटाया, लेकिन छुट्टी होते ही हो जाती है तेज धूप इंदौर।  आज भले ही गर्मी (summer) ने राहत दी हो, लेकिन इस सप्ताह पारा जिस तरह से 40 डिग्री के आसपास मंडरा रहा है, उससे लोग तो परेशान हो ही रहे हैं, वहीं स्कूली बच्चों (school children) को ज्यादा परेशानी […]