ज़रा हटके

बच्‍चों के आइस्‍क्रीम में मिलाती थी ड्रग्‍स! स्‍कूल के बाहर से हुई गिरफ्तार, जानिए कैसे हुआ खुलासा

डेस्क: बच्‍चों को आइस्‍क्रीम बहुत पसंद होती है और बाहर जाने पर वो अक्‍सर आइस्‍क्रीम खाने की जिद करने लगते हैं. अगर आपका बच्‍चा भी छोटा है और उसे आइस्‍क्रीम खाना बहुत पसंद है तो यह खबर आपको परेशान कर देगी. अभी तक डॉक्‍टर सिर्फ यही कहते थे कि आइसक्रीम का ज्यादा सेवन कई बीमारियों जैसे मोटापा, डायबिटीज, हार्ट डिसीज और पाचन संबंधी बीमारी का कारण बनता है. क्‍योंकि आइसक्रीम में दूध, चॉकलेट और कई प्रकार के ड्राईफ्रूट्स होते हैं, जो शरीर को एनर्जी तो देते हैं, लेकिन ज्यादा सेवन करने से ये लाभ देने की जगह नुकसानदायक बन जाते हैं. पर अब खबर आई है कि आइस्‍क्रीम बच्‍चों को ज्‍यादा अच्‍छी लगे इसल‍िए उसमें ड्रग्‍स मिलाया जा रहा है. और वह भी खतरनाक किस्‍म का.

मामला अमेरिका के लुइसियाना का है. यहां स्‍कूल के बाहर से एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. यह मह‍िला ट्रक में आइस्‍क्रीम बेचा करती थी. यहां ज्‍यादातर आइस्‍क्रीम खाने बच्‍चे ही आते थे. न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने ट्रक से मेथमफेटामाइन ड्रग्‍स और पैराफर्नेलिया बरामद किया है. दावा है कि आइस्‍क्रीम ज्‍यादा टेस्‍टी लगे इसके लिए मह‍िला उसमें इन ड्रग्‍स का इस्‍तेमाल करती थी. आमतौर पर जो आइस्‍क्रीम वह खरीदकर लाती थी. उसमें यह ड्रग्‍स डालती थी क्‍योंक‍ि कंपन‍ियां तो इनका इस्‍तेमाल नहीं करतीं.


सेंट्रल नर्वस सिस्‍टम पर सीधे अटैक
यह ड्रग इतना खतरनाक है कि बच्‍चों के सेंट्रल नर्वस सिस्‍टम पर सीधे अटैक करता है. मेथमफेटामाइन (Methamphetamine) एक शक्तिशाली और उत्तेजक नशीला पदार्थ है, जो शीशे की टुकड़े या चमकदार, नीली-सफेद चट्टान की तरह नज़र आता है. रासायनिक रूप से यह एम्फ़ैटेमिन ड्रग के जैसा है. यह आपके मस्तिष्क में डोपामाइन की मात्रा को बढ़ाता है. ‘डोपामाइन’ दिमाग में बनने वाला एक केमिकल है जो एक्साइटमेंट और खुशी वाली भावनाओं को पैदा करता है. यही कारण है कि लोगों को जल्द ही मेथमफेटामाइन की आदत लग जाती है और वो ख़ुद को एक्साइटेड और एनरजेटिक रखने के लिए इसका इस्तेमाल करने लगते हैं. इसीलिए यह मह‍िला भी इस ड्रग का इस्‍तेमाल करती थी. पर आपको बता दें कि इसकी ज्‍यादा मात्रा आपकी जान भी ले सकती है.

बच्‍चों को सुरक्ष‍ित रखना हमारी जिम्‍मेदारी
पुलिस ने बताया कि 42 साल की तमिशा मोरीन के बारे में वहीं के एक शख्‍स ने जानकारी दी थी. उन्‍होंने शक जताया था कि यह मह‍िला आइस्‍क्रीम के साथ नशीने पदार्थ भी बेच रही है. तब से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने कहा, हमेशा की तरह बच्‍चों को सुरक्ष‍ित रखना हमारी जिम्‍मेदारी है. महिला के पास खतरनाक नशीले पदार्थ थे, जिनसे बच्‍चों की जान तक जा सकती थी. हमने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उसका वाहन जब्‍त कर लिया है. अब वह कभी भी आइस्‍क्रीम नहीं बेच सकती. हम हर आइस्‍क्रीम वेंडर की जांच करने जा रहे हैं.

Share:

Next Post

इजराइल के इतिहास में ऐसा संकट कभी न आया! नेतन्याहू पर टूटा मुसीबत का पहाड़

Thu Mar 2 , 2023
मेलबर्न: इजराइल अपने इतिहास के सबसे गंभीर संकटों में से एक का सामना कर रहा है. इसके साथ ही इजराइल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू (Benjamin Netanyahu) के लिए यह अभी तक की सबसे बड़ी परीक्षा हो सकती है. प्रधानमंत्री कार्यालय में लौटने के कुछ ही महीनों बाद उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन को पुनर्जीवित किया. […]