इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में भारी बारिश के चलते कलेक्टर ने जिले में हाई अलर्ट जारी किया, अफसरों को दिए ये बड़े निर्देश

इंदौर। जिले भर में भारी बारिश (Heavy rain) को देखते हुए कलेक्टर (Collector) ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्र के स्थानीय निकाय से संपर्क में रहेंगे। आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम (Disaster Management, Health Department, Municipal Corporation) किसी भी विपरीत परिस्थितियों के लिए तैयार रहें। सभी एसडीम SDRF, पुलिस, नगर निगम एवं एमपीईबी के साथ समन्वय स्थापित कर आपदा में तत्काल राहत कार्य शुरू करें। कलेक्टर के निर्देश के बाद नगर निगम के सभी चुनाव अधिकारी अमले के साथ मैदान में है वही होमगार्ड और एसडीआरएफ (Home Guard and SDRF) का हमला भी तैनात है। अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन एवं एडीएम रोशन राय लगातार अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर रहे हैं।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम के आला अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश
भारी बारिश को देखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्र के संपर्क में रहेंगे। किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए आप नगर निगम के कंट्रोल रूम के निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते है।


कंट्रोल रूम
मोबाइल- 93295 55202
टेलीफ़ोन- +91 731 253 5555
+0731 4030100

इंदौर कलेक्टर के निर्देश
जैसा कि आप सभी को जानकारी है, कि मौसम विभाग (weather department) ने इंदौर जिला एवं संभाग में दिनांक 16 एवं 17 को अतिवृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने इस हेतु आपदा प्रबंधन संबंधी सभी तैयारियां की हुई हैं एवं जिला प्रशासन किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति से निपटने में सक्षम व तत्पर है।

लगातार भारी बारिश से सभी नदी-नाले पूर पर हैं व आज और कल भी अतिवृष्टि संभावित है। अतः आप सभी नागरिकों से भी अनुरोध है कि शनिवार, रविवार वीकेंड के दिनों मे इंदौर के आस-पास के पर्यटन स्थलों पर जाने से बचें।

नदी, नालों में पूर, अचानक पानी बढ़ना, बाढ़, फिसलन जैसी स्थितियां बन सकती हैं। ट्रैफ़िक जाम जैसी परिस्थियां भी निर्मित हो सकती हैं। नदी, नालों, रपटों के ऊपर से पानी बहने के दौरान वाहन निकाले जाने की सूचना प्राप्त होने पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।

कृपया जीवन की अमूल्यता के दृष्टिगत सावधान, सजग व सुरक्षित रहें।

धन्यवाद,

कलेक्टर, इंदौर

Share:

Next Post

Nobel Prize: नोबेल फाउंडेशन ने किया पुरस्कार राशि बढ़ाने की ऐलान

Sat Sep 16 , 2023
स्टॉकहोम (Stockholm)। नोबेल फाउंडेशन (Nobel Foundation) ने शुक्रवार को कहा कि वर्ष 2023 के नोबेल विजेताओं (Nobel winners) को अतिरिक्त 10 लाख क्रोनर (Additional 10 lakh kroner) मिलेंगे। इससे कुल वित्तीय राशि 1.1 करोड़ स्वीडिश क्रोनर (Financial amount 11 million Swedish kronor) (9.86 लाख डॉलर) हो जाएगी। पुरस्कार देने वालों ने कहा कि वह फाउंडेशन […]