जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

भारी बर्षा के कारण शक्कर नदी ने लिया अपना विकराल रूप

करेली । भारी बर्षा के कारण  अतिवृष्टि होने के  कारण शक्कर नदी ने अपना विकराल रूप ले लिया है जिससे नरसरा कल्याणपुर रायपुर डोंगरगांव कुढारी चादनखेड़ा जयथारी बेलखेड़ी दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं l किसानों की सारी फसल बर्बाद हो गई है lयहां तक की कई मकान टूट कर क्षतिग्रस्त हो गए है l  इसी तरह लगातार जारी बारिश के कारण  लिंगा – भौरझिर के बीच बने सुजान सिंह पटैल मार्ग स्थित गहरा पुल निर्माण के बाजू में जो रास्ता बनाया गया था वह रात में बह गया है। आवागमन अवरुद्ध हो गया है। इस मार्ग के अंतर्गत रीछा, छीतापार, बीतली, कुसमी, धपारा, सगौरिया, भौरझिर, डुंगरिया, अंडिया, ढोड़ा, केसला, भौरझिर, हेमरा, बडियाघाट आदि दर्जनो गांव को करेली के लिये जोडती थी इसके अलावा खुलरी मे पुल निर्माण के कारण करेली का रास्ता वंद है और भौरझिर नदी भी पुल के ऊपर बहुत से लोगो को रात रुकना पड़ा भोरझिर से गाडरवारा का भी संपर्क टूटा  इस कारण इन ग्रामो का संपर्क  से टूट गया है। बरमान में भी नर्मदा नदी का जलस्थर लगातार बढ़ने से जीवन अयस्थ व्यस्त हो गया l किनारे के मंदिर डूबने की और है l

Share:

Next Post

टैक्स माफी का लिखित प्रमाणपत्र मिलने पर ही चलेंगी बसें

Mon Aug 31 , 2020
साढ़े चार माह से बंद है प्रदेश में 35000 बसों का संचालन यात्री बसें न चलने से पटरी पर नहीं लौट पा रही सार्वजनिक परिवहन भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते 25 मार्च बंद प्रदेश की यात्री बस सेवा अभी शुरु नहीं हो रही है। परिवहन यूनियन की छह माह के टैक्स में छूट की मांग […]