भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम से मप्र में फिर भारी बारिश की संभावना

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले सप्ताह हुई मूसलाधार बारिश से साल भर का कोटा पूरा हो गया। हालांकि दो दिनों से मौसम साफ है। आसमान में बादल छाए हुए हैं, लेकिन बरस नहीं रहे हैं। राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह से आसमान में बादलों के बीच सूरज की लुका छिपी जारी है। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी से नए बादलों का एक समूह मध्यप्रदेश की तरफ बढ़ रहा है। उम्मीद है कि यह मंगलवार को मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा और बुधवार को एक बार फिर प्रदेश बारिश से तरबतर होगा।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसके प्रभाव से मंगलवार से प्रदेश में बरसात का नया दौर शुरू होने के आसार हैं। इसके प्रभाव से बुधवार-गुरुवार से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी बरसात होने की उम्मीद है।

पूरा मध्य प्रदेश लबालब लेकिन 3 जिलों अभी भी वर्षा की कमी

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक सीजन की कुल 710.8 मिमी. (28 इंच) बरसात हो चुकी है। जो सामान्य (687.9 मिमी.) से तीन फीसद अधिक है। तीन जिलों में सामान्य से कम प्रदेश में मात्र तीन जिलों-मंदसौर, टीकमगढ़ और छतरपुर में ही अभी तक सामान्य से कम बरसात हुई है।

Share:

Next Post

एथलीटों की वापसी के लिए खेल सुविधाओं की तैयारी जोरों पर : रिजिजू

Tue Aug 25 , 2020
नई दिल्ली। केंद्रीय युवा और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि एथलीटों के प्रशिक्षण को फिर से शुरू करने के लिए खेल सुविधाओं की तैयारी जोरों पर है। रिजिजू ने यह भी कहा कि मैदानों और प्रतिस्पर्धी खेलों में एथलीटों की वापसी कड़ाई से जारी किए गए कोविड-19 सुरक्षा दिशानिर्देशों के अनुसार होगी। खेल […]