आचंलिक

जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा के दौरान लोगों में दिखा भारी उत्साह

  • जनप्रतिनिधियों ने किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

सीहोर। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा गत पांच फरवरी से निरंतर आयोजित की जा रही है। विकास यात्रा के चौथे दिन भी लोगों के उत्साह की कमी नहीं आई। विकास यात्रा जिस गावं में जा रही है वहां बड़ी सं या में बच्चे, युवा, महिलाए तथा वृद्धजन यात्रा में शामिल हो रहे हैं। कई गांवों में विकास यात्रा का ढोल नगाड़े और परंपरागत रीति से स्वागत किया जा रहा है। विकास यात्रा के दौरान पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों और लोकार्पण एवं भूमि पूजन के कार्य भी किये जा रहे है। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा अनेक विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते समय जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहना योजना शुरू करने और इस योजना में बहनों को एक हजार रूपए की जानकारी देने पर सभी महिलओं ने मुख्यमंत्री चौहान को धन्यवाद दिया। सीहोर विधान सभा में विकास यात्रा ग्राम पंचायत बरखेड़ा खरेट, सिकन्दरगंज, दोराहा, बरखेड़ा देवा और महुआखेड़ा में निकाली गई।


इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने प्रदेश सरकार की अनेक विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश के मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोगों को जीवन को बेहतर बना रहे हैं। इछावर विधानसभा में विकास यात्रा ग्राम पंचायत सतपिपलिया, नापलाखेड़ी, गुड़भेला, चितोडिया लाखा, पच पिपलिया, मोगराफूल, रफीकगंज और मुगीसपुर ग्रामों में आयोजित की गई। विकास यात्रा में इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, जनपद अध्यक्ष जगदीश पटेल, जिला पंचायत सदस्य शंकरसिंह पटेल एवं अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। विकास यात्रा में शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र वितरण किए गए। बुधनी विधानसभा के ग्राम पंचायत सावलखेड़ा, रतनपुर टप्पा, रानीकुण्डी, नेहलाई, रेवगांव, मटठागांव, जाजना, चांदाग्रहण, जोगला, रिठवाड, हाथीघाट और खात्याखेडी से विकास यात्रा निकाली गई। आष्टा विधानसभा के ग्राम पंचायत उमरदड़, कोटिया नाला, सिददीकगंज, श्यामपुर मगरदा, नौगांव ओर बापचा बरामद में विकास यात्रा निकाली गई।

Share:

Next Post

शिव महापुराण कथा सुनने उमड़ रहा जनसैलाव

Thu Feb 9 , 2023
गंज बासौदा। वेदांत आश्रम गंजबासौदा में समायोजित सप्त दिवसीय रूद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण की कथा का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। यज्ञ के यजमानों द्वारा प्रायश्चित तथा क्षौर व मंडप प्रवेश विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा प्रारंभ कराया गया। प्रारंभ में गौमाता व सिद्ध बाबा का अभिषेक व पूजन किया गया । दोपहर 12 बजे […]