विदेश

खोपड़ी जैसा दिखने के लिए 6 लाख खर्च कर कटवा दिए कान

फिनस्टरवाल्डे। कुछ लोगों को टैटू का शौक होता है, वे इसे गर्दन, हाथ या पीठ पर गुदवाते हैं. कुछ खुद को और आकर्षक बनाने के लिए सर्जरी करवाते हैं, वहीं एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें खुद को स्कल फेस (Skull Face) यानी खोपड़ी की तरह दिखने के लिए सर्जरी के जरिए अपने कानों को ही गायब करवा दिया.
यह पहली बार नहीं था जब जर्मनी में 39 वर्षीय सैंड्रो ने अपनी अजीबोगरीब बॉडी आर्ट (Body Art) के लिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. सोशल मीडिया पर मिस्टर स्कल फेस (Mr. Skull Face) के नाम से मशहूर सैंड्रो ने अपने बॉडी मॉडिफिकेशन (Body Modification) के लिए £6000 यानी वर्तमान समय के अनुसार 6 लाख रुपए से अधिक खर्च किया.जर्मनी (Germany) के फिनस्टरवाल्डे के निवासी, सैंड्रो के माथे और हाथ के पिछले हिस्से में इम्प्लांट हुआ है; साथ ही उनके चेहरे पर टैटू भी हैं. वह अब अपनी नाक के सिरे को हटाने और अपनी आंखों पर टैटू गुदवाने का प्लान कर रहे हैं.

टीवी पर एक शख्स को देखकर आया आइडिया
रिपोर्ट्स के अनुसार, सैंड्रो को शरीर के ज्यादातर हिस्सों में बॉडी मोडिफिकेशन कराने की रूचि 2007 में बढ़ी थी, जब उन्होंने टीवी पर किसी ऐसे व्यक्ति को देखा, जिसके सिर में स्पाइक्स लगे थे.सैंड्रो ने कहा, ‘मेरे परिवर्तन ने मेरे जीवन को प्रभावित किया है, लेकिन मुझे परवाह नहीं है. मुझे एक व्यक्ति के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए. मैं जैसा दिखता हूं, उसकी वजह से नौकरी पाने की मेरी संभावनाओं पर बहुत प्रभाव डाला है, क्योंकि बहुत सी कंपनियां अभी भी बहुत रूढ़िवादी हैं.’


17 बॉडी मोड, कई टैटू और पियर्सिंग
उनके दोस्तों ने अक्सर उनसे शरीर के बदलाव के बारे में बात करने की कोशिश की है, लेकिन सैंड्रो अपने तरीके से रहना पसंद करते हैं. अब तक, उनके पास 17 बॉडी मोड, कई टैटू और पियर्सिंग हैं.


Share:

Next Post

शोध-फेफड़ों के संक्रमण के खिलाफ डायबिटीज की दवा सकारात्मक

Wed Jun 16 , 2021
वाशिंगटन। कोरोना वायरस (Corona virus)  को लेकर किए गए एक अध्ययन में वैज्ञानिकों(Scientists in the study) को उत्साहजनक परिणाम हासिल हुए हैं। वैज्ञानिकों ने पाया कि शुगर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा मेटफॉर्मिन से कोरोना वायरस से होने वाले फेफड़ों (Lungs) के संक्रमण के इलाज के लिए सकारात्मक परिणाम मिले हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ […]