विदेश

नेपाल में भूकंप से मची तबाही, दहशत में सड़क पर रात गुजारने को मजबूर हुए सैकड़ों पीड़ित

नई दिल्ली: नेपाल में शुक्रवार रात को आए तेज भूकंप के कारण लोग दहशत में हैं. यही वजह है कि कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी लोग सड़कों पर रहने को मजबूर हैं. भूकंप की वजह से लोग इस कदर डरे हुए हैं कि वे अपने घरों में नहीं जा रहे हैं. बता दें कि अब तक भूकंप के कारण नेपाल में 157 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भूकंप के कारण अधिकांश घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ऐसे में कुछ लोग मजबूरन भी सड़कों पर सोए.

रविवार की सुबह चिउरी गांव के निवासी लाल बहादुर बिका ने दाह-संस्कार के इंतजार में सफेद कपड़े में लिपटे 13 शवों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम अपने ग्रामीणों के शवों का अंतिम संस्कार करने का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही कहा कि भूकंप में घायल हुए लोगों का इलाज जारी है.

मलबे के नीचे दबे हैं लोगों के सामान
रिपोर्ट के अनुसार, चिउरी गांव में अधिकांश घर ढह गये हैं. कड़ाके की ठंड में लोगों को जो कुछ भी मिला, उसका उपयोग किया. खुद को गर्म रखने के लिए लोगों ने अलाव और पुराने कपड़ों का इस्तेमाल किया. रिपोर्ट के अनुसार, अभी भी अधिकांश लोग मलबे के नीचे से अपना सामान निकालने में असमर्थ हैं.


बता दें कि शुक्रवार को आया भूकंप साल 2015 में आए भूकंप के बाद यह नेपाल का सबसे खतरनाक भूकंप था. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए अधिकांश लोग मलबे में दबने के कारण मरे हैं.

हजारों लोग हो चुके हैं बेघर
नेपाल के उपप्रधानमंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ ने शनिवार को कहा कि सरकार प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रही है. हजारों लोग रातों-रात बेघर हो गए हैं, ऐसे में तंबू, भोजन और दवाएं भेजी गईं हैं. राहत और बचाव काम में लगे कर्मचारियों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण अभियान में बाधा आ रही है.

पहाड़ी गांवों तक केवल पैदल जाने का रास्ता है. रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के कारण हुए भूस्खलन से सड़कें भी अवरुद्ध हो गईं हैं. नेपाल की सरकार भूकंप प्रभावित इलाकों में सैन्य हेलीकॉप्टर्स के जरिए राहत सामग्री की सप्लाई कर रही है.

Share:

Next Post

MP Election: अखिलेश यादव बोले- बहुत चालू पार्टी है कांग्रेस, जब हमें ही धोखा दे दिया है तो फिर...

Sun Nov 5 , 2023
टिकमगढ़: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के तहत इसी महीने मतदान होने हैं. मतदान की तारीख आने से पहले हर पार्टी प्रचार में अपनी ताकत झोंक देना चाहती है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) प्रचार के लिए पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस पर जमकर अपनी भड़ास […]