टेक्‍नोलॉजी व्‍यापार

घर बैठे 1 लाख रुपए कमाने का आसान तरीका, इस बिजनेस से सालभर होगी आमदनी

नई दिल्ली। हर आदमी बिजनेस (Business) में कभी न कभी तो हाथ आजमाने के बारे में सोचता ही है, कई बार पैसे की तंगी आड़े आ जाती है तो कई बार बिजनेस आइडिया (business idea) की कमी से बात नहीं बन पाती है। अगर रोजमर्रा की चीजों पर ही ध्यान से सोचा जाए तो हमारे आस-पास कई ऐसे बिजनेस आइडियाज (Business Idea) बिखरे पड़े हैं, जिन्हें शुरू करने में बहुत ज्यादा पैसे भी नहीं लगते हैं और बढ़िया कमाई करने के मौके भी होते हैं। यहां तक कि ऐसे कई बिजनेस को शुरू करने में सरकार से मदद भी मिल जाती है, पेपर नैपकिन की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट (Paper Napkin Manufacturing Unit) लगाना इन्हीं बिजनेस आइडियाज (business idea) में से एक है।


नैपकिन पेपर्स की है जबरदस्त मांग

यूरोपीय देशों समेत ठंडे मौसम वाले देशों में टिश्यू पेपर (Tissue Paper) का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है, इसका महत्व इस बात से समझ सकते हैं कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जब यूरोपीय देशों ने भी लॉकडाउन (Lockdown) लगाने की ओर कदम बढ़ाया, तो वहां भी भारत की तरह लोग पैनिक बाइंग (Panic Buying) करने लगे। यूरोपीय देशों में लोगों ने सबसे ज्यादा जिस चीज की पैनिक बाइंग की, वह राशन या रसोई का सामान नहीं बल्कि यही टिश्यू पेपर था।

हर मौसम में होता है जमकर इस्तेमाल

भारत में भले ही टिश्यू पेपर्स की खपत यूरोपीय देशों की तरह बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन यहां भी इसका काफी बड़ा बाजार है, भारत में टिश्यू पेपर यानी नैपकिन की काफी खपत होती है और इसका बाजार लगातार बढ़ ही रहा है। अच्छी बात ये है कि भारतीय बाजार में ब्रांडेड नैपकिन के साथ ही लोकल प्रोडक्ट की अच्छी-खासी खपत होती है। इस कारण नैपकिन पेपर प्लांट लगाना फायदे का सौदा साबित हो सकता है और आप अपने आस-पास में ही इसकी सप्लाई कर लाखों की कमाई कर सकते हैं।

कैसे खरीद सकते हैं नैपकिन बनाने वाली मशीन

इंडियामार्ट पर मौजूद सप्लायर्स के अनुसार, नैपकिन पेपर बनाने की मशीन (Napkin Paper Machine) 5 लाख रुपये से मिलने लग जाती है, अगर आप सेमी-ऑटोमैटिक मशीन खरीदते हैं तो यह आपको 5-6 लाख रुपये में मिल जाएगा। चार से पांच इंच वाले नैपकिन पेपर्स बनाने की इनकी क्षमता हर घंटे 100 से 500 पीस की होती है। अगर आप बड़े स्केल पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो अधिक कैपेसिटी वाली पूरी तरह से ऑटोमैटिक मशीन 10-11 लाख रुपये में मिल जाती है, जिसकी क्षमता हर घंटे 2,500 रॉल बनाने की होती है।

Share:

Next Post

फलों को खाने में न करें ये गलतियां, वरना नहीं मिलेगा पूरा पोषण

Thu Apr 14 , 2022
मुंबई। फलों का पूरा पोषण(full nutrition) पाने के लिए आपको फल खाते समय कुछ गलतियां (mistakes) नहीं करनी चाहिए। इन गलतियों से न सिर्फ फलों का स्वाद खराब हो जाता है बल्कि इनका पूरा पोषण भी आपको नहीं मिल पाता है। आइए, जानते हैं फैक्ट्स हर मौसम में फ्रूट्स खाना (seasonal fruits) बहुत जरूरी है। […]