• img-fluid

    इट राइट चैलेंज में इंदौर देशभर में अव्वल, टाप 10 में मप्र के चार शहर

  • June 04, 2022

    – 7 जून को दिल्ली में मिलेगा अवार्ड, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

    भोपाल। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India) की इट राइट चैलेंज प्रतियोगिता (It Right Challenge Competition) में इंदौर (Indore) देशभर में प्रथम पर आया है। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के चार शहरों ने टाप 10 में जगह बनाई है। आगामी 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर को इन शहरों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के चारों शहरों के अधिकारियों-कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को बधाई दी है।


    जानकारी के मुताबिक, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की इट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में देशभर के 188 जिले शामिल किए गए थे। शुक्रवार को इसके परिणाम जारी किए गए। इसमें टाप 10 में मध्य प्रदेश के चार जिलों ने स्थान बनाया है। इंदौर देशभर में अव्वल आया है। इंदौर के अवाला भोपाल ने देशभर में तीसरा, उज्जैन पांचवें और जबलपुर सातवें स्थान पर रहा। इसके अलावा मध्य प्रदेश के ग्वालियर को 12 वां स्थान, रीवा को 17वां, सागर को 23वां और सतना को 74वां स्थान मिला है। दिल्ली में 7 जून को होने वाले आयोजन में देश के शीर्ष 75 जिलों को सम्मानित किया जाएगा।

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार देर शाम ट्वीट करते हुए कहा कि वाह भिया! आपने फिर कर दिखाया। आज मैं गर्वित और हर्षित हूं आप सब मध्यप्रदेश वासियों को सूचित करते हुए कि इंदौर ने भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा आयोजित ‘ईट राइट चैलेंज’ जीत कर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। इसी ‘ईट राइट चैलेंज’ में भोपाल तीसरे, उज्जैन पांचवें और जबलपुर सातवें स्थान पर आकर मध्यप्रदेश के गौरव में चार चांद लगाने का उत्कृष्ट कार्य किया है। मैं समस्त अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों को साधुवाद और बधाइयां देता हूं जिनके अथक परिश्रम से यह परिणाम मिला है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मोदी राजः भारत उत्कर्ष के आठ वर्ष

    Sat Jun 4 , 2022
    -विष्णुदत्त शर्मा लोकतांत्रिक व्यवस्था में लगातार किसी लीडर को जनता द्वारा स्वीकारा जाना, उसकी कार्यशैली, उपलब्धि और लोकप्रियता का सच्चा प्रमाण है। चुनाव की अग्निपरीक्षा से गुजरते हुए हर बार विजयपथ पर सबसे आगे रहने वाला ही वास्तविक जननेता होता है। बीते आठ सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जन-मन ने एक ऐसे जननेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved