इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : लसूडिय़ा क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात

चरित्र शंका में पत्नी की हत्या, सरेंडर करने थाने पहुंचा पति

इन्दौर। चरित्र शंका में पत्नी (Wife) को मौत के घाट उतारने के बाद पति थाने में सरेंडर करने पहुंचा। पुलिस उसे घटना स्थल लेकर आई। महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस (Police) ने महिला के पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। इस मामलेे में दंपति के दो मासूम बच्चे गवाह होंगे।


लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि घटना कल लसूडिय़ा मोरी में हुई। यहां रहने वाली दीपा की उसके पति शैलेंद्र ने जघन्य हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे शैलेंद्र घर आया तब दीपा से उसकी कहासुनी हुई। उसके बाद उसने चाकू से दीपा के गले, सीने और पेट में ताबड़तोड़ करीब एक दर्जन वार कर दिए। दीपा ने मदद के लिए शोर मचाया तो अंदर सो रही उसकी मासूम बच्चियां बाहर आईं। बच्चियों ने मां को घायल पड़ा देख मामा के घर फोन लगाया। इस पर दीपा का भाई दीपक वहां पहुंचा और अन्य लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। उधर, शैलेंद्र पत्नी पर हमला करने के बाद खून से सने कपड़ों में लसूडिय़ा थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने पत्नी पर हमला कर दिया। पुलिस टीम उसे लेकर मौके पर पहुंची।

दो मासूम बच्चे होंगे गवाह
ऱात को ही पुलिस ने दीपा के भाई दीपक की शिकायत पर उसके जीजा शैलेंद्र पर हत्या का केस दर्ज किया। शैलेंद्र भाजपा विधायक की फाल्गुनी होटल में माली का काम करता है। होटल के पीछे ही उसे और उसके परिवार को रहने के लिए क्वार्टर दिया गया था। उसके परिवार में पत्नी दीपा के अलावा एक 13 साल की और दूसरी 6 साल की बेटी है। दीपक ने एफआईआर में लिखवाया है कि जीजा शैलेंद्र उसकी बहन के चरित्र पर शंका करता था। इसी बात को लेकर विवाद होते थे। बताया जा रहा है कि पूरी वारदात की चश्मदीद गवाह दम्पति की दोनों मासूम बेटियां हैं, क्योंकि दोनों ने घटना होते देखी है।

Share:

Next Post

"3rd OCTOBER" फिल्म समाज को आइना दिखाने का काम करेगी

Wed Mar 27 , 2024
Mumbai: “मोलेस्टेशन ही रेप की शुरुआत है” जैसे डायलॉग से सजी फिल्म ”3rd OCTOBER”  थिएटर्स में  29 मार्च 2024 को रिलीज होने जा रही है I मोलेस्टेशन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी ये फिल्म समाज के कई पहलुओं को दर्शाती है I साथ ही फिल्म मोलेस्टेशन (छेड़छाड़)और रेप के फर्क को बताती है, हमारा समाज रेप […]