इंदौर न्यूज़ (Indore News)

महू में ईडी के छापे, पिगडंबर में हुई भाजपा नेता के बेटे की हत्या के मुख्य आरोपी के घर मारा छापा

  • राजस्थान-बंगाल के बाद मध्यप्रदेश पहुंची ईडी

महू। आज तडक़े 6 बजे ईडी की टीम ने गुजरखेड़ा ग्राम पंचायत की देवपुरी कॉलोनी स्थित राजा वर्मा के घर पर धावा बोला। राजा वर्मा पिछले साल पिगडंबर में भाजपा नेता उदलसिंह चौहान के पुत्र सुजीतसिंह चौहान की हत्या के मामले में जेल गया था। वह लगभग ढाई महीने पहले ही जेल से छूटकर आया है। जब ईडी का छापा पड़ा तो वह घर पर नहीं मिला।

राजा वर्मा पर पूर्व में भी कई आरोप लग चुके हैं। 2 साल पहले वह ऑनलाइन सट्टे के मामले में भी सामने आया था, जिसमें करोड़ों का लेन-देन शामिल था। वहीं पिछले साल मार्च में पिगडंबर के भाजपा नेता उदलसिंह चौहान के पुत्र सुजीत चौहान की हत्या के बाद राजा वर्मा और उसका परिवार लाइट में आ गया था, जिसके बाद महू प्रशासन की टीम ने एसडीएम अक्षत जैन के नेतृत्व में सभी आरोपियों के घर जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिए थे। इस हत्याकांड में पुलिस ने 7 लोगों को आरोपी बनाया था, जिनमें राजा वर्मा मुख्य आरोपी के रूप में जेल गया था।


वहीं सुबह जब ईडी राजा वर्मा के घर पहुंची तो उसके चाचा धर्मेंद्र ने ईडी को घर में घुसने नहीं दिया और स्थानीय पुलिस के साथ ही आने के लिए कहा। इसके बाद ईडी के अधिकारी घर के बाहर ही खड़े रहे और महू पुलिस से बल मांगा। पुलिस के आने के बाद ही राजा के घर वालों ने ईडी के पांच अधिकारियों को घर में घुसने दिया। सुबह 6 बजे से राजा के कामकाज की फाइलों को ईडी खंगाल रही है। महू थाना प्रभारी संजय द्विवेदी के मुताबिक अब तक ईडी ने साफ नहीं किया है कि वह किस मामले की जांच करने महू आई है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक जांच जारी रही।

Share:

Next Post

महू में उषा के विरोध में तो पांच नंबर में हार्डिया विरोधी दशहरा मिलन

Fri Oct 27 , 2023
  उषा के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं भाजपाई, भोपाल तक करने गए थे विरोध इन्दौर। भाजपा के टिकट घोषित होने के बाद दो विधानसभाओं में विरोध का बवाल थम नहीं रहा है। कल दशहरा मिलन के बहाने महू में स्थानीय भाजपा नेताओं ने उषा ठाकुर को फिर से प्रत्याशी बनाने पर विरोध जताया […]