बड़ी खबर

100 करोड़ की घूस मामले में पूर्व गृह मंत्री Anil Deshmukh को ED का समन, 2 साथी गिरफ्तार

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत के आरोपों के सिलसिले में महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में उनके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीएमएलए (PMLA) के प्रावधानों के तहत करीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद अनिल देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे को गिरफ्तार किया गया है।

अनिल देशमुख के साथियों ने जांच में नहीं किया सहयोग
ईडी के अधिकारियों ने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसी के मुंबई (Mumbai) में बलार्ड इस्टेट स्थित ऑफिस में हुई पूछताछ के दौरान दोनों लोग सहयोग नहीं कर रहे थे। जांच एजेंसी ने मुंबई में दोनों लोगों, अनिल देशमुख के मुंबई और नागपुर वाले घरों पर छापेमारी की। बाद में दोनों को पूछताछ के लिए ईडी के ऑफिस लाया गया था। उन्होंने बताया कि दोनों को शनिवार को मुंबई में विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां ईडी पूछताछ के लिए उनकी हिरासत का अपील करेगी।

पूर्व पुलिस कमिश्नर ने अनिल देशमुख पर लगाए आरोप
प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल देशमुख और अन्य के खिलाफ मामला तब दर्ज किया गया, जब सीबीआई ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के तहत दर्ज एक मामले में पहली जांच शुरू की। कोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की तरफ से अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए रिश्वत के आरोपों के संबंध में जांच एजेंसी को जांच का निर्देश दिया था।


आरोप लगने के बाद अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा
अनिल देशमुख ने इन आरोपों के बाद अप्रैल में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया है। बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर के बाहर एक एसयूवी में विस्फोटक सामग्री मिलने के मामले में जांच के दौरान पुलिस ऑफिसर सचिन वाजे की भूमिका सामने आई थी। इसके बाद परमबीर सिंह को उनके पद से हटा दिया गया था। सचिन वाजे को भी बर्खास्त कर दिया गया था।

पुलिस कमिश्नर के पद से हटाए जाने के बाद परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेटर लिखकर आरोप लगाया था कि अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को मुंबई के बार और रेस्तरां से एक महीने में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम वसूलने को कहा था।

बता दें कि अनिल देशमुख राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली राज्य की महा विकास आघाड़ी सरकार में गृह मंत्री थे। सीबीआई ने अनिल देशमुख और अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Share:

Next Post

विदेशी मुंद्रा: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद भंडार में चार अरब डॉलर की कमी

Sat Jun 26 , 2021
नई दिल्ली। रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद गत 18 जून 2021 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.14 अरब डॉलर घटकर 603.93 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया। इससे पूर्व 11 जून 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.074 अरब डॉलर बढ़कर 608.081 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर […]