व्‍यापार

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 273 अंक उछला

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 272.51 अंक ऊपर यानी 0.71 फीसदी मजबूत होकर 38,900.80 के स्‍तर पर और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 82.75 अंक यानी 0.73 फीसदी बढ़त के साथ 11,470.25 के सतर पर बंद हुआ।

गौरतलब है कि बीएसई सेंसेक्स आज 125 अंकों की बढ़त के साथ 38,754 अंकों के स्‍तर पर खुला। वहीं, निफ्टी 11,450 के स्तर पर खुला। दोपहर तक बीएसई सेंसेक्स में 587 अंकों की बढ़त रही और निफ्टी भी 11,500 के स्तर को पार पहुंच गया। एजीआर के फैसले बाद भारती एयरटेल के शेयर में 8 फीसदी की बढ़त दिखी, जबकि वोडाफोन आइडिया में 7 प्रतिशत की गिरावट रही।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार को बीएसई 421 अंक ऊपर और निफ्टी 122 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था, लेकिन पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के मूवमेंट बढ़ने से बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी कल ऊपरी स्तर से 1381 अंक फिसलकर बंद हुआ। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

रूस में कोरोना के 4729 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार

Tue Sep 1 , 2020
मॉस्को। रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 4729 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख के पार हो गई है। संघीय जांच केंद्र ने मंगलवार को बताया कि कुल संक्रमितों की संख्या 1,000,048 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 123 मौतें सामने आई हैं […]