भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Muralidhar Rao की फटकार का असर… BJP leader प्रदेश के दौरे पर निकले

भोपाल। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (State in-charge Muralidhar Rao) की फटकार का ऐसा असर हुआ है कि बीजेपी के प्रदेश नेता प्रदेश के दौरे पर निकल पड़े हैं। बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में लगातार 20 साल पूरे होने पर कई कार्यक्रम तय किये हैं। इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के सभी संभाग प्रभारी और जिला प्रभारियों को दौरे करना जरूरी कर दिया गया है।
पदाधिकारी अपने-अपने प्रभार के संभाग जिले और मण्डल के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री और इंदौर संभाग के प्रभारी भगवानदास सबनानी (Bhagwandas Sabnani) इंदौर संभाग के 4 दिन के दौरे पर रहेंगे। वो इंदौर नगर, इंदौर ग्रामीण, बड़वानी और धार जिले के धामनौद मंडल में प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसी तरह बाकी पदाधिकारियों के दौरे भी तय किए गए हैं।


राव ने सबको दी थी हिदायत
राजगढ़ में हुई बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने सबको हिदायत दे दी थी। बैठक के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों से कहा था कि उन्हें पद घर बैठने के लिए नहीं मिला है। सभी पदाधिकारियों को अपने प्रभार वाले इलाकों में दौरे करने ही होंगे। बैठक के दौरान ही पदाधिकारियों के लिए दौरों की समय सीमा भी तय कर दी गई थी। महामंत्री स्तर के पदाधिकारियों को कम से कम 15 दिन का दौरा करना जरूरी है। इसके अलावा प्रदेश पदाधिकारियों के लिए भी समय सीमा तय की गई थी। प्रदेश पदाधिकारियों को कम से कम 10 दिन तक प्रभार के इलाकों में रहना होगा।

कमजोर लोगों को संबल देगी सरकार
ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण की सियासत के बीच भाजपा सरकार अब जातिगत संतुलन साधने में लगी है। सरकार ने सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष पद पर अपर कास्ट वर्ग के शिव कुमार चौबे को नियुक्त कर दिया है। वो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी माने जाते हैं। शिव कुमार ने कहा आरक्षण के बीच सामान्य वर्ग के हितों का ध्यान रखना भी जरूरी है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्हें संबल देने के लिए तेजी से काम किया जाएगा। वो सामान्य वर्ग के कल्याण के लिए काम करेंगे। चौबे ने कहा- कांग्रेस ने सिर्फ वोट की राजनीति की सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग को दरकिनार किया।

2023-24 की रणनीति पर फोकस
बीजेपी की कोशिश पदाधिकारियों के दौरे तय कर जमीन स्तर पर संगठन को और मजबूत करना है। राजगढ़ में हुई बैठक में बीजेपी ने 2023 और 2024 में होने वाले चुनाव के लिए एजेंडा तय कर लिया है। प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा की मौजूदगी में हुई बैठक में संगठन के कामकाज से लेकर आने वाले चुनावों को लेकर रणनीति तय की गई। बीजेपी ने पदाधिकारियों की बैठक में 2023-24 के लिए संगठन ही शक्ति है का मंत्र पदाधिकारियों को दिया है। ये तय किया गया है कि संगठन के कामकाज में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके साथ ही बैठक में विपक्ष को घेरने की रणनीति पर भी मंथन हुआ था। बीजेपी ने उन सीटों पर अभी से फोकस करने की रणनीति बनाई है जिन पर बहुत कम अंतर से पिछले चुनाव में हार जीत हुई थी।

Share:

Next Post

MP में Software रोक रहा अवैध शराब का कारोबार

Mon Sep 13 , 2021
प्रदेशभर में 70 से अधिक दुकानदार कर रहे सॉफ्टवेयर का उपयोग भोपाल। प्रदेश में पिछले कुछ सालों में अवैध और जहरीली शराब के कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। सरकार ने अवैध और जहरीली शराब पर अंकुश लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं। लेकिन शराब का काला कारोबार जारी है। ऐसे […]