उत्तर प्रदेश देश

आठवीं पास ‘Doctor’ ने कर दी गर्भवती महिला की सर्जरी, जच्चा-बच्चा दोनों की मौत

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर (SultanPur) में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। यहां 17 मार्च बुधवार को डिलिवरी के दौरान केस बिगड़ने पर जच्चा-बच्चा (Mother Child)  को बिना रेफर (Refar) किये ही लखनऊ (Lucknow) भेज दिया गया। जहां रास्ते मे ही दोनों की मौत (Maut) हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस (Police) ने केस (Case) दर्ज कर लिया। मामले में पुलिस ने जब उस अस्पताल की पड़ताल की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।


दरअसल बल्दीराय थानाक्षेत्र के पूरे मल्लान का पुरवा गांव की पूनम गर्भवती थी। मंगलवार की रात परिजन उसे इलाज के लिए अरवल स्थित मां शारदा हॉस्पिटल एवं जच्चा-बच्चा केंद्र ले गए। यहां डॉक्टर द्वारा पूनम का ऑपरेशन किया गया। इस दौरान रक्तस्राव के चलते दोनों की तबियत बिगड़ गई। जिस पर बिना रेफर कागज बनाये ही उन दोनों को इलाज के लिये लखनऊ भेज दिया गया। रास्ते मे ही दोनों की मौत हो गई।

इसके बाद परिजन जच्चा-बच्चा का शव लेकर बल्दीराय थाने पहुंचे और संचालक, डॉक्टर और सहयोगियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जब पड़ताल की तो तथ्य चौंकाने वाले मिले।


पुलिस के अनुसार मां शारदा हॉस्पिटल का संचालक राजेश साहनी 12वीं पास है। इतना ही नही अस्पताल में तैनात कथित डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला 8वीं पास और उसका सहयोगी 5वीं पास निकले। संचालक राजेश साहनी खीरी जिले का रहने वाला है और डॉक्टर राजेन्द्र और उसका सहयोगी पड़ोसी जनपद अयोध्या के रहने वाले हैं। पता चला कि ये लोग काफी समय से लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।

फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी को ऐसे अस्पतालों को चिन्हित कर कार्यवाही के लिये पत्र लिखा है।

Share:

Next Post

कोई अनहोनी नहीं हुई तो इंदौर से 12 से 15 हजार श्रद्धालु जाएंगे यात्रा पर

Sat Mar 20 , 2021
अमरनाथ यात्रा को लेकर इस बार भोले के भक्तों में जबरदस्त उत्साह 1 अप्रैल से यात्रा का दो बैंकों से पंजीयन शुरू होगा, मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए डॉक्टरों की पैनल के नाम भी श्राइन बोर्ड को भेजे जाएंगे इन्दौर, राजेश मिश्रा।  अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Amarnath Shrine Board) द्वारा अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की तिथि की […]