उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

तीन बच्चों के पिता ने देर रात फाँसी लगाई

  • पत्नी रतजगा करने गई थी और सुबह 4 बजे पहुँची तो लाश लटकी मिली-पुलिस ने शव बरामद कर लिया

उज्जैन। नानाखेड़ा क्षेत्र के अभिषेक नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने देर रात अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात में उसकी पत्नी रतजगे के कार्यक्रम में गई थी और तड़के जब वह घर में पहुँची तो पति की लाश लटकी मिली। महिला का शोर सुनकर परिवार के लोग जाग गए और पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है।


नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि दीपक पिता ओमप्रकाश ललावत निवासी अभिषेक नगर केबल चलाने का काम करता था। कल रात में उसकी पत्नी राजरॉयल कॉलोनी में अपने रिश्तेदार के यहाँ रतजगा करने गई थी। इस दौरान घर पर दीपक और उसके तीन बच्चे थे। देर रात में दीपक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह 4 बजे जब उसकी पत्नी घर लौटी और कमरे में जाकर देखा तो दीपक का शव फंदे पर लटका मिला। महिला का शोर सुनकर बच्चे और दीपक की माँ लक्ष्मीबाई जाग गए तथा आसपास के लोग भी आ गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों ने बयान दर्ज नहीं कराए हैं, इस कारण आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। एक-दो दिन में परिजनों से बयान दर्ज किए जाएंगे जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Share:

Next Post

तीन दिवसीय किंकिणी कीर्तन राष्ट्रीय नृत्योत्सव का शुभारंभ

Fri May 19 , 2023
उज्जैन। पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल, कालिदास संस्कृत अकादमी में त्रिदिवसीय नृत्य महोत्सव किंकिणी कीर्तन राष्ट्रीय नृत्योत्सव का शुभारंभ हुआ। संस्थान की निदेशक एवं कथक नृत्यांगना प्रतिभा रघुवंशी एलची ने बताया कि इस त्रिदिवसीय आयोजन में कथक नृत्य/उपशास्त्रीय नृत्य की एकल, युगल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पुणे, मुम्बई, दिल्ली, […]