इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कपास पर मंडी टैक्स अब 0.7 प्रतिशत

  • डेढ़ प्रतिशत था टैक्स, इस कारण महाराष्ट्र के जिलों में शिफ्ट हो रहा था व्यापार

इंदौर (Indore)। कपास की फसल पर जल्द ही 0.7 प्रतिशत मंडी टैक्स लगेगा। पहले इस पर 1.7 प्रतिशत मंडी टैक्स लगता था, जिसको लेकर यहां का व्यापार महाराष्ट्र के जिलों में शिफ्ट हो रहा था। इसकी मांग किसानों और व्यापारिक प्रकोष्ठ द्वारा की जा रही थी। कल एयरपोर्ट पर टैक्स कम करने की घोषणा का नोटिफिकेशन करने की मांग व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से की।

इंदौर संभाग के निमाड़ में कपास बड़ी मात्रा में होता है, लेकिन इस पर सरकार 1.7 प्रतिशत मंडी टैक्स ले रही थी। इसमें 1.5 प्रतिशत टैक्स तो 0.2 प्रतिशत निराश्रित कर लगता था। इसको लेकर लगातार व्यापारी टैक्स कम करने की मांग कर रहे थे। इस मामले में वे मंत्री कमल पटेल से भी मिले थे, जिन्होंने जल्द ही टैक्स कम करने के लिए कहा था।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी टैक्स कम करने की घोषणा कर चुके हैं। कल जब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां व्यापारी प्रकोष्ठ के इंदौर संभाग प्रभारी रमेश गोदवानी ने उनका मिठाई खिलाकर आभार माना। इस दौरान नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। गोदवानी ने कहा कि 10 संभागों और 57 संगठनात्मक जिलों में दौरे के दौरान कई और भी वस्तुओं पर मंडी टैक्स कम करने की बात सामने आई थी, जिसको लेकर एक रिपोर्ट बनाई गई थी और ये रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई थी, जिस पर यह निर्णय लिया गया। हालांकि अभी इस मामले में नोटिफिकेशन बाकी है। नोटिफिकेशन होते ही मंडी में कपास पर 0.7 प्रतिशत मंडी टैक्स लगने लग जाएगा।

Share:

Next Post

ग्वालियर से आप का आज से चुनावी आगाज

Sat Jul 1 , 2023
इंदौर से भी बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे ग्वालियर इंदौर (Indore)। आम आदमी पार्टी आज ग्वालियर से अपने चुनावी प्रचार अभियान का आगाज करने जा रही है। इसके लिए सभी जिलों से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को ग्वालियर बुलाया गया है। इंदौर से भी कल रात आप पदाधिकारियों का एक दल निकला है। सभा […]