जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

अत्याचार की सीमाएं तोड़ रहा है बिजली विभाग : दिलीप मिश्रा

सतना। सतना जिले में बिजली की व्यवस्था से जनता हलकान है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने बिजली विभाग पर आम जनता के ऊपर अत्याचार की सारी सीमाएं तोड़ने का आरोप लगाया है और कहा है कि भाजपा सरकार की लापरवाही एवं कमजोर प्रशासनिक व्यवस्था के चलते बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके है।

जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली की दुर्दशा की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 12 घंटे तक बिजली कटौती कि जा रही है जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली की दुर्दशा की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 12 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है। किसानों द्वारा लिए गए पंप कनेक्शन में तो 2 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है जिसकी वजह से धान की फसल चौपट होने की स्थिति में पहुंच गई है।
मिश्रा ने दावा करते हुए कहा कि अधिकांश ट्रांसफार्मर तो जल चुके हैं या खराब हो चुके हैं उन्हें ना तो बदला जा रहा है और ना ही सुधारा जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जाती है तो अधिकारी फोन तक नहीं उठाते अगर फोन उठ भी गया तो शिकायतकर्ता से अपमानजनक व्यवहार करते हैं।

Share:

Next Post

वेब सीरिज का झांसा देकर अश्लील फिल्में बनाने वाला सरगना रिमांड पर

Tue Aug 11 , 2020
इदौर। वेब सीरीज का झांसा देकर लड़कियों की अश्लील फिल्म बनाने और ऑन साइट पर बेचने वाले गिरोह के सरगना को साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं सेक्स रैकेट के मामले में जेल में बंद आरोपी को भी रिमांड पर लिया गया है। एक अन्य आरोपी को आज अस्थाई जेल से रिमांड पर […]