विदेश

Elon Musk का प्‍लान, Twitter पर Blue Tick के साथ सभी यूजर्स को करना पड़ेगा भुगतान

वॉशिंगटन। ट्विटर (Twitter) के नए मालिक (Elon Musk) ने अब तक कई बड़े फैसले लिए हैं, सीईओ (CEO) समेत अन्य बड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद अब एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) के प्रमुख फीचर्स के लिए यूजर्स से पैसे वसूलने का प्लान कर रहे हैं।

आपको बता दें कि मालिक Elon Musk ने ट्विटर (Twitter) की कमान संभालते ही एक से बड़े एक फैसले लिए जिससे पुरी दुनिया में उनकी चर्चा हो रही है। अभी तो यह भी खबर आ रहीं थी कि ट्विटर (Twitter) Blue Tick वालों को चार्ज देना पड़ेगा, लेकिन अब बताया जा रहा है कि एलन मस्क अपने सभी यूजर्स से चार्ज करने वाले हैं।

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ज्यादातर या सभी यूजर्स को ट्विटर यूज करने के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं. जबकि Twitter Blue के लिए यूजर्स को अगल से सब्सक्रिप्शन फी देनी होगी. ट्विटर ब्लू के साथ यूजर्स को ब्लू टिक और दूसरे एडिशनल फीचर्स दिए जाएंगे।



कंपनी के कर्मचारियों ने ही बताया प्‍लान
इस आइडिया को कंपनी के कर्मचारियों के साथ एक हाल में हुए मीटिंग में डिस्कस की गई है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यूजर्स महीने में लिमिटेड समय के लिए ही ट्विटर यूज कर पाएंगे. लिमिटेड टाइम खत्म होने के बाद यूजर्स को कंपनी प्लान लेना होगा।

नकली खातों से सख्ती से निपटा जाएगा
ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर साफ किया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नकली खातों से सख्ती से निपटा जाएगा। एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर कहा कि जो भी ट्विटर हैंडल फर्जी होंगे उन्हें स्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा। मस्क ने ट्वीट किया- पहले, हमने निलंबन से पहले एक चेतावनी (Warning) जारी की थी, लेकिन अब जब हम व्यापक सत्यापन शुरू कर रहे हैं, तो कोई चेतावनी नहीं होगी। यह स्पष्ट रूप से ट्विटर ब्लू पर साइन अप करने की शर्त के रूप में पहचाना जाएगा। मस्क ने ट्वीट किया, व्यापक सत्यापन पत्रकारिता का लोकतंत्रीकरण करेगा और लोगों की आवाज को सशक्त करेगा। उन्होंने लिखा- ट्विटर के भीतर खोज मुझे ’98 में इन्फोसीक की याद दिलाती है! इससे भी बहुत कुछ बेहतर होगा। मस्क पहले ही एलान कर चुके हैं कि आठ डॉलर में कोई भी किसी के भी नाम से फर्जी अकाउंट (fake account) बनाकर उसे वेरिफाई करवा सकता है।

फर्जी अकाउंट बनाओ तो हमारी कमाई
ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन मस्क अपने बयानों और फैसलों को लेकर चर्चा में हैं। सबसे पहले उन्होंने एलान किया कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए आठ डॉलर देने होंगे। इसके बाद उन्होंने बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू करते हुए कई कर्मचारियों को निकाल दिया है। सवाल उठ रहा है कि आठ डॉलर में कोई भी किसी के भी नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर उसे वेरिफाई करवा सकता है। इस पर मस्क ने कहा, ऐसे फर्जी अकाउंट्स ट्विटर बंद कर देगा, पैसा भी नहीं लौटाएगा। अगर लाखों लोग ऐसा फर्जीवाड़ा करते हैं तो वे हमें मुफ्त की कमाई करवाएंगे।

कंपनियां रोक रहीं विज्ञापन
यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines) ने ट्विटर पर अपने विज्ञापन रोक दिए हैं। इससे पहले जनरल मोटर्स, ऑडी, आरईआई, जनरल मिल्स आदि ने भी ऐसा ही किया। ये सभी ट्विटर से अपना नाम नहीं जोड़ना चाहतीं, क्योंकि आशंका है कि मस्क की नई योजनाओं से इस प्लेटफॉर्म पर भड़काने वाली सामग्री पोस्ट होंगे, यह नफरत फैलाने का माध्यम बन जाएगा। सामग्री को संयमित करने पर सख्ती के नाम पर बोलने की आजादी को भी प्रभावित किया जा सकता है। इस पर विज्ञापन दिखाने से ब्रांड की छवि को नुकसान हो सकता है।

Share:

Next Post

T20 World Cup 2022 : भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को झटका, डेविड के बाद मार्क हुए चोटिल

Wed Nov 9 , 2022
एडिलेड । ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दूसरा सेमीफाइनल मैच (semifinal match) टीम इंडिया और इंग्लैंड (Team India and England) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला कल (10 नवंबर) एडिलेड (Adelaide) के मैदान पर खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही इंग्लैंड टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है. दरअसल, […]