बड़ी खबर

रोजगार मेला: PM मोदी ने दिए 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र, इन विभागों में मिली नौकरियां

नई दिल्ली: नौवें रोजगार मेले के आयोजन पर पीएम मोदी ने आज, 26 सितंबर को 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. रोजगार मेले का आयोजन देश भर में 46 विभिन्न केंद्रों पर किया गया. इससे पहले आयोजित 8वें रोजगार मेले में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर दिए थे. मेले का आयोजन केंद्र सरकार की ओर से किया जा रहा है.

अब तक देश भर में कुल 9 बार रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है. चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के बाद विभिन्न विभागों में नियुक्ति दी जाएगी. पीएम रोजगार मेला 22 अक्टूबर, 2022 को शुरू हुआ और पहले रोजगार मेले में 75,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. चयनित युवाओं को आयकर विभाग, रेल सहित विभिन्न विभागों में तैनाती दी जाएगी. विभगों में तैनाती से पहले इन युवाओं को सरकार की ओर से ट्रेनिंग भी जाएगी.


दूसरा मेला 22 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 71,000 लोगों को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए. तीसरा और चौथा मेला क्रमशः 20 जनवरी, 2023 और 13 अप्रैल, 2023 को आयोजित किया गया, जिसमें 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए.

पांचवां रोजगार मेला 16 मई को, छठा 13 जून को और सातवां 22 जुलाई 2023 को आयोजित किया गया था, जिसमें 70,000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए थे. 28 अगस्त 2023 को आठवां रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमें देश भर में 51,000 से अधिक लोगों को सरकारी पदों के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए.

केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि लोकसभा चुनाव के पहले 10 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएगी. इसकी क्रम में हर माह रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार मेले का आयोजन देश भर के विभिन्न राज्यों में किया जाता है.

Share:

Next Post

MP में BJP उम्मीदवारों की सूची पर सियासी घमासान, आया शिवराज सिंह का बयान

Tue Sep 26 , 2023
मुंबई: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में पार्टी ने कई दिग्गजों को मैदान में उतारा है. वहीं, इस पर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है. सीएम शिवराज ने कहा है कि यह अद्भुत है, अभूतपूर्व […]