देश राजनीति

रोजगार देने वाली योजनाओं में लालू की रुचि नहीं, जमीन लिखवाने में ज्यादा थीः सुशील मोदी

पटना। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोसी रेल महासेतु और किऊल ब्रिज का उद्घाटन करने के साथ ही रेल मार्ग के विद्युतीकरण और रेलवे क्षेत्र में 3000 करोड़ की जो परियोजनाएं शुरू कीं, उससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहते यदि लालू प्रसाद चाहते तो ये काम दस साल पहले करा सकते थे, लेकिन उनकी रुचि रोजगार देने वाली परियोजनाएं लागू करने में नहीं, रेलवे के होटलों के बदले पटना में जमीन लिखवाने में ज्यादा थी।

उन्होंने कहा कि 06 जून 2003 को जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कोसी महासेतु की आधारशिला रखने आये थे, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी समारोह के मंच पर मौजूद थीं। उस पुरानी तस्वीर में राबड़ी देवी की मुद्रा से साफ है कि बिहार को मिलने वाली यह सौगात उन्हें अच्छी नहीं लग रही थी। वाजपेयी के अभिनंदन के समय वे मुंह फेरे बैठी दिख रही हैं। लालू-राबड़ी को विकास-रोजगार और सड़क-महासेतु से कभी वास्ता नहीं रहा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal)

Sun Sep 20 , 2020
21 सितंबर 2020 से 27 सितंबर 2020 मेष राशि  इस सप्ताह मेष राशि के लग्नगत स्वग्रही मंगल का गोचर आपको और ऊर्जावान बनाने वाला रहेगा। ऐसे में आप अपने कामों के प्रति और उत्साह से भरे हुये रहेंगे। इस सप्ताह आपको वांछित लाभ प्राप्त करने के लिये एड़ी से चोटी का बल लगाना पडे़गा। क्योंकि […]