देश

इंजीनियर ने गांव में शुरू किया स्मार्ट क्लासरूम व पुस्तकालय, वंचित छात्र ले रहे हैं फायदा

डेस्क। ओडिशा के जजपुर में एक इंजीनियर ने वंचित छात्रों के लिए स्मार्ट क्लासरूम और लाइब्रेरी की शुरुआत की है। न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ के मुताबिक, यहां के झदेश्वरी गवर्नमेंट हाई स्कूल के वंचित छात्रों को इंजीनियर ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहा है। वंचित छात्रों को हाइटेक तकनीकी के जरिए शिक्षा दी जा रही है। इंजीनियर हृदानंद प्रुस्टी हाई स्कूल के छात्रों को स्मार्ट क्लासरूम के जरिए पढ़ाई करवा रहे हैं।

गांव के लिए कुछ करने की इच्छा ने दी प्रेरणा
इंजीनियर हृदानंद प्रुस्टी का कहना है कि वह अपने गांव के लिए कुछ करना चाहते थे। यहीं से उनको प्रेरणा मिली। उन्होंने बताया कि उनके गांव में ऑनलाइन लर्निंग की उपलब्धता नहीं है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोरोना के इस काल में विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से ही शिक्षा दी जा रही है। ऐसे में दूर-दराज के इलाकों में कई बार विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास लेने में दिक्कत भी होती है। प्रुष्टी का कहना है कि उन्होंने छात्रों को स्मार्ट क्लासरूम और पुस्तकालय मुहैया कराया है, ताकि वे ऑनलाइन क्लास ले सकें।

Share:

Next Post

Corona: भारत में पिछले 24 घंटे में 38,079 नए केस मिले, इन 5 राज्यों में 74 फीसदी मामले

Sat Jul 17 , 2021
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,079 नए केस सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 13,750 केस केरल में मिले हैं. वहीं. महाराष्ट्र में 7,761 केस, आंध्र में 2,345, तमिलनाडु में 2,312 और ओडिशा में 2,070 केस सामने आए हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि पिछले 24 घंटे में मिले नए […]