बड़ी खबर राजनीति

राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, आज शाम इन मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र शुरू होने से पहले राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई यानी सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने उच्च सदन के सभी नेताओं के साथ बैठक में आने के लिए आमंत्रित किया है।

बैठक में राजनीतिक दलों के अलावा समूहों को भी आमंत्रित किया गया है। यह बैठक उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू के आवास पर शाम को आयोजित होगी। वहीं अभी तक 40 नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने बैठक में हिस्सा लेने की सहमति जताई है। आशंका जताई जा रही है संसद का आगामी मानसून सत्र हंगामेदार होगा। क्योंकि देश में कोरोना, महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने में जुटी हैं।

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस कोरोना और अन्य मुद्दों को लेकर लगातार हमालावर है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कोरोना प्रबंधन और वैक्सीन की किल्लत को लेकर सरकार पर एक भी हमला करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वह लागातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। पिछले दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर देश को कमजोर करने का आरोप लगाया था। विदेश एवं रक्षा नीति को राजनीतिक हथकंडा बनाकर देश को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश इतना असुरक्षित कभी नहीं रहा।

Share:

Next Post

इंजीनियर ने गांव में शुरू किया स्मार्ट क्लासरूम व पुस्तकालय, वंचित छात्र ले रहे हैं फायदा

Sat Jul 17 , 2021
डेस्क। ओडिशा के जजपुर में एक इंजीनियर ने वंचित छात्रों के लिए स्मार्ट क्लासरूम और लाइब्रेरी की शुरुआत की है। न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ के मुताबिक, यहां के झदेश्वरी गवर्नमेंट हाई स्कूल के वंचित छात्रों को इंजीनियर ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहा है। वंचित छात्रों को हाइटेक तकनीकी के जरिए शिक्षा दी जा रही है। इंजीनियर […]