इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तीन बार निगम ने कचौरी वाले का चालान बनाया, फिर भी नहीं माना


मालवा मिल पर भी सुनार की दुकान पर हुआ विवाद
इन्दौर। धेनु मार्केट में कचौरी की दुकान के बाहर नाश्ता करने वालों को देख नगर निगम के झोनल अधिकारी की गाड़ी रुकी और चालान बनाने लगे। दुकान वाला आया, हाथ-पैर जोड़े और मास्क नहीं होने पर चालान बनाकर निगम कर्मचारी चलते बने। बताया जा रहा है कि तीन बार इस दुकान का चालान बन चुका है, लेकिन इसे सील करने की कार्रवाई नहीं की गई।
तमात चेतावनियों के बावजूद नाश्ते की दुकानों के बाहर लोग खड़े होकर खा रहे हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से ऐसी दुकानों को सील करने के आदेश दिए हैं, लेकिन इसका पालन भी नहीं हो रहा है। कल धेनु मार्केट में यही नजारा देखने को मिला, जब जनता कचौरी कॉर्नर पर झोनल अधिकारी की गाड़ी रुकी। उसमें से निगम के असिस्टेंट इंजीनियर उतरे, लेकिन झोनल अधिकारी नदारद थे। कर्मचारियों ने बताया कि वे निजी कार से बाजार में घूमते हंै, ताकि निगाह रखी जा सके कि कहां गड़बड़ी हो रही है। असिस्टेंट इंजीनियर 100 रुपए का बिना मास्क का चालान बनाकर चलते बने। उन्होंने यह नहीं देखा कि दुकान के बाहर भी लोग नाश्ता कर रहे हैं। दुकानदार ने कहा कि यह तीसरा चालान है। नियमानुसार दुकान को सील करना था, लेकिन अधिकारी केवल चालान का टारगेट पूरा करने में लगे हुए हैं। वहीं बेकरी गली के सामने भी कल निगम कर्मचारियों का ज्वेलर्स की दुकान वालों से विवाद हो गया। दुकान के अंदर कोई बिना मास्क के बैठा था, जिस पर निगमकर्मी चालान बनाने पहुंच गए। हालांकि व्यापारियों के इकट्ठा होने के बाद वे बिना चालान बनाए निकल गए।
ठेले वालों का पक्ष लेने वाले मोघे भी अब उनके खिलाफ
पिछले माह हाथठेलों पर चालानी कार्रवाई के खिलाफ भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने निगम पर हमला बोला था और पीली गैंग की कार्रवाई को रोकने की मांग की थी। इसके बाद तय हुआ था कि ठेले वालों को समझाइश दी जाएगी। हालांकि कल मोघे ठेले वालों के खिलाफ नजर आए और उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि ठेले वालों को घूम-फिरकर सब्जी और फल बेचने की अनुमति दी गई थी, लेकिन वे एक जगह खड़े होकर व्यापार कर रहे हैं। कहीं-कहीं तो 50 से 60 ठेलों का बाजार लग रहा है। उन्होंने कहा कि ठेले वालों ने लगातार कतारों में खड़े रहना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो खड़े होकर सब्जी बेचेंगे उनके लिए दंड की बात है। जो कॉलोनी में घूम रहे हैं, उन पर कार्रवाई नहीं होगी।
शेखावत करेंगे जनआंदोलन का नेतृत्व
भाजपा के फायर ब्रांड नेता रहे भंवरसिंह शेखावत ने भी कल मीडिया के सामने कहा कि लॉकडाउन के कारण लोगों के आर्थिक हालात खराब हो गए हैं और स्थिति अभी भी बिगड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो लोगों का एक जनआंदोलन खड़ा हो जाएगा। उनसे पूछा गया कि इस आंदोलन का नेतृत्व कौन करेगा तो उनका कहना था कि जरूरत पड़ी तो इस आंदोलन का नेतृत्व मैं करूंगा।

Share:

Next Post

पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती, घर पर लटका ताला

Wed Jul 22 , 2020
छोटा बांगड़दा रोड की कॉलोनी में एक ही परिवार के 9 सदस्य कोरोना की चपेट में इन्दौर। छोटा बांगड़दा रोड स्थित एक कॉलोनी में पूरा परिवार ही संक्रमित हो गया है, जिसे प्रशासन की टीम ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है। घर में अब कोई सदस्य नहीं बचा है, जिसके कारण ताला लटका हुआ […]