व्‍यापार

EPFO फ्री देता 7 लाख रुपये का फायदा, आप भी ले इस योजना का लाभ

नई दिल्‍ली। वैसे तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों को पीएफ और पेंशन के अलावा जीवन बीमा (Life Insurance) सहित कई ऐसे योजनाओं को लाभ देता जिससे कर्मचारियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। अब EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को एक और फायदा पहुंचा रहा है जिसमें आप आप भी नौकरीपेशा हैं तो आपके पास 7 लाख रुपये का बंपर फायदा पाने का मौका है, क्‍योंकि EPFO की तरफ से नौकरी वाले लोगों को कई तरह की सुविधाएं दी गई है।



बता दें कि ई-नॉमिनेशन के कई फायदे हैं। ईपीएफओ अंशधारक की मौत पर कर्मचारी के परिवार को 7 लाख रुपये तक के जीवन बीमा का लाभ देता है। ऐसे में अगर नॉमिनेशन के डिटेल पूरे होते हैं तो बाद में किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ती है। इंप्लाइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI Scheme) का लाभ तत्काल मिल जाता है। अगर अंशधारक ऑनलाइन नॉमिनेशन कराते हैं तो उन्हें बाद में एनओसी लेने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी।

और यह सब काम अगर आपने कर लिया तो नॉमिनी को सीधे ये बेनेफिट्स अपने अकाउंट में मिल जाते हैं। सब्सक्राइबर की मौत की स्थिति में ये रकम सीधे नॉमिनी के बैंक अकाउंट में आती है, इसके लिए ई-नॉमिनेशन के वक्त डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के तहत उसके बैंक अकाउंट की लिंकिंग कराई जाती है। रकम को क्लेम करने के लिए नॉमिनी को अलग से भागादौड़ी नहीं करनी होती है।



ऐसे करें ई-नॉमिनेशन
इसमें सभी अंशधारकों को ईपीएफओ के मेंबर पोर्टल (EPFO Portal) पर लॉगइन करके मैनेज पेज के जरिये नामितों की जानकारी भरनी या अपडेट करनी होगी।
सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in के मेंबर पोर्टल सेवा- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/- पर जाएं। यहां से आपको ‘Service’ ऑप्शन पर क्लिक करके ‘For Employees’ के ऑप्शन पर जाना होगा। यहां से ‘Membaer UAN/Online Service (OCS/OTP)’ पर जाइए।
– इसके बाद आपको UAN और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना पड़ेगा।
– यहां आपको मैनेज टैब में ‘E-nomination’ का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
– प्रोवाइड डिटेल्स टैब में सेव करने के बाद आपको फैमिली डिटेल्स भरनी होंगी। आप एक से ज्यादा नॉमिनी बना सकते हैं। नॉमिनेशन डिटेल में आपको बताना होगा कि आप किस नॉमिनी को कितना शेयर दे रहे हैं।
– इसके बाद आपको ‘Save EPF Nomination’ पर क्लिक करके OTP जेनरेट करने के लिए ‘E-sign’ पर क्लिक करना होगा. आधार से जुड़े आपके मोबाइल नंबर पर यह OTP आएगा। इसे डालने के बाद आपके ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी। अब आपको इसके आगे कोई डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Share:

Next Post

पुरानी व्यवस्था के एसपी के क्षेत्र से भी छोटा होगा कमिश्नरी इलाका

Fri Dec 10 , 2021
पहले एक ही एसपी संभालता था पूरा इंदौर इंदौर। शहर में पहले एसपी प्रभारी (SP in-charge) होते थे, लेकिन अब आईजी रैंक का कमिश्नर होगा, लेकिन उसके पास पुराने समय के एसपी (Sp)  से भी कम क्षेत्र होगा। पुराने एसपी के पास देहात के भी थाने होते थे, जो नए एसपी के पास नहीं होंगे। […]