• img-fluid

    लोन चुकाने के बाद भी बैंक नहीं दे रही नोड्यूज

  • May 11, 2022

    • अपर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुँचा मामला-150 से अधिक प्रकरणों की हुई सुनवाई

    उज्जैन। मंगलवार को अपर कलेक्टर ने बृहस्पति भवन के सभाकक्ष में जनसुनवाई की। इस दौरान लगभग 150 मामले जनसुनवाई में आए। लोन की राशि पूरी अदा करने के बाद भी बैंक द्वारा नोड्यूज नहीं देने की शिकायत भी अपर कलेक्टर से की गई। कल आयोजित जनसुनवाई में न्यू राजीव नगर कॉलोनी निवासी खेमचंद जैन ने आवेदन दिया कि उन्होंने स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत बैंक से 10 हजार रुपये का लोन लिया था, जिसकी अदायगी उनके द्वारा कर दी गई है, परन्तु बैंक द्वारा बार-बार उनसे शेष राशि जमा करवाने की मांग की जा रही है तथा उन्हें नोड्यूज नहीं दिया जा रहा है। इस पर एलडीएम उज्जैन को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा गया। इसी कॉलोनी के निवासियों ने शिकायत की कि उक्त क्षेत्र में नालियां चोक पड़ी है तथा सफाई का अभाव है। इस वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियां हो रही है।


    इस पर उपायुक्त नगर निगम को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। गणेश कॉलोनी जयसिंहपुरा निवासी गुंजनसिंह चंद्रावत ने जनसुनवाई में शिकायत की कि उन्होंने अपने दो पुत्रों के विवाह कर्ज लेकर किया था। इसके बाद से उनके पुत्रों और बहुओं द्वारा उन्हें मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। वहीं घट्टिया निवासी बद्री ने आवेदन दिया कि उन्होंने स्थानीय बैंक शाखा में केसीसी लोन लेने के लिए आवेदन दिया था, बावजूद इसके मैनेजर द्वारा लोन देने से मना किया जा रहा है। इस पर एलडीएम को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। अंबोदिया निवासी भेरूलाल ने आवेदन देकर शिकायत की कि अंबोदिया के कुछ किसानों द्वारा भूमि पर डबरी खोदकर गंभीर डेम से अवैध रूप से पानी मोटर लगाकर लिया जा रहा है। इस वजह से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इस पर एसडीएम घट्टिया को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में लेकोड़ा निवासी कन्हैयालाल गुप्ता ने खराब हुई फसल के सर्वे के बाद पटवारी द्वारा उनका नाम सूची में नहीं डालने की शिकायत की गई। इस पर नायब तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अपर कलेक्टर, एडीएम और सीईओ जिला पंचायत द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।

    आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की शिकायत भी हुई
    जनसुनवाई में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के वर्ष 2013-14 के सभी विद्यार्थियों ने आवेदन दिया कि उन्होंने 2014 में परीक्षा उत्तीर्ण की और वर्ष 2015 से लगातार आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज द्वारा पैरामेडिकल काउंसलिंग मप्र को एप्लीकेशन नम्बर नहीं दिया जा रहा है, जिससे उनके ऑपरेशन थिएटर सर्टिफिकेट का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। इस वजह से वे सरकारी नौकरी हेतु आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तथा उनका भविष्य भी संकट में है। इस पर पैरामेडिकल काउंसलिंग भोपाल और आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के प्रभारी अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

    Share:

    समर्थन मूल्य की खरीदी में पिछड़ा उज्जैन..टारगेट आधा ही रह गया

    Wed May 11 , 2022
    उज्जैन। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी का कल आखिरी दिन था। 44 दिन तक समर्थन मूल्य की खरीदी चली और इस बार किसानों ने टारगेट से करीब आधा ही गेहूँ समर्थन मूल्य पर समितियों को बेचा। इस वजह से उज्जैन जिला इस बार समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के मामले में काफी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved