इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हर शुक्रवार शिवराज खुद करवाते हैं कोरोना टेस्ट इंदौर सहित प्रदेश में हर दिन 70 हजार टेस्ट के निर्देश, 47 जिले कोविड फ्री

इंदौर। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने प्रदेशभर में लगे सारे कोरोना प्रतिबंधों (Corona restrictions) को हटा दिया और कल शाम प्रदेश के नाम दिए गए संदेश में मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि 47 जिलों में फिलहाल कोरोना (Corona) का एक भी प्रकरण नहीं है और 5 जिलों में एक्टिव प्रकरणों (Active cases) की संख्या भी 79 ही है। वैक्सीन (Vaccine) का दूसरा डोज (Second dose) लगवाने का आव्हान करते हुए सीएम ने जनता सो सतर्कता बरतने के साथ यह भी समझाइश भी दी कि वे कोरोना की टेस्टिंग जो सरकार मुफ्त में करवा रही है उससे परहेज ना करें।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि वे खुद हर शुक्रवार को अपनी कोरोना की जांच करवाते हैं और जनता से भी अनुरोध है कि अगर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम उनका सैंपल लेती है तो उससे इनकार ना करें और सैम्पल (Sample) देने में झिझके नहीं। उससे कोई परेशानी नहीं है, बल्कि ऐहतियात और सावधानी के लिए यह बात अच्छी है और अब वे रोजाना 70 हजार से अधिक प्रदेश में होने वाली टेस्टिंग की रोजाना सुबह रिपोर्ट भी लेंगे। अभी चूंकि कोरोना (Coroona) का असर नहीं है और इक्के-दुक्के मरीज ही चार-पांच जिलों में निकल रहे हैं र 47 जिले फिलहाल कोरोना फ्री (Corona Free) हैं इसलिए सारे प्रतिबंध हटा लिए हैं, मगर मास्क लगाने, दूसरे डोज के साथ अन्य कोरोना संबंधित सावधानी बरतना जरूरी है। किसी भी तरह की लापरवाही जनता ना बरते।


5 लाख डोज के लिए 100 मोबाइल वैन दौड़ार्इं
इंदौर जिले (Indore District) में अभी 5 लाख से अधिक लोग ऐसे बचे हैं जिन्हें दूसरा डोज लगवाना है। हालांकि अभी चलाए जा रहे अभियान के तहत 4 लाख से अधिक लोगों को दूसरा डोज लगा दिया गया है। वहीं कई जगह तो घर-घर जाकर भी वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा रही है और नगर निगम के साथ कई संगठनों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है और अभी 100 मोबाइल वैक्सीन वैन (Mobile Vaccine Van) भी दौड़ाई जा रही है, ताकि कार्य स्थलों, टाउनशिप और अन्य जगह पर जाकर भी वैक्सीनेशन किया जा सके। इंदौर में पहला डोज तो सभी को लगा दिया और अब 30 नवम्बर तक दूसरा डोज भी लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 5 लाख लोगों को अभी दूसरा डोज लगना शेष है।

Share:

Next Post

High Profile Sex Racket: व्हाट्सएप पर होता था जिस्म का सौदा, युवतियों का चौंकाने वाला खुलासा

Fri Nov 19 , 2021
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने सेक्टर-49 के गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया है। पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापा मारकर तीन संचालकों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान मैनेजर फरार हो गया। मामले में तीन युवतियों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस […]