खेल

सब IPL में व्यस्त और बाबर आजम ने कर दिया बड़ा खेल, सिर्फ 2 दिन और दुनिया के 335 कप्तान…

नई दिल्ली: बाबर आजम की गिनती दुनिया के बेहतरीन बैटर्स में ही नहीं की जाती, बल्कि वे दुनिया के अच्छे कप्तानों में से एक भी हैं. अभी पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. कीवी टीम हालांकि 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. ऐसे में मेहमान टीम को सीरीज जीतने के लिए अंतिम दोनों टी20 मैच जीतने होंगे. सीरीज का चौथा मुकाबला 20 अप्रैल गुरुवार को रावलपिंडी में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों देशों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.

बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान की टीम यदि चौथा टी20 मैच जीत लेती है, तो नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाएगा. इसी के साथ बाबर टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे अधिक मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. बाबर बाजम ने अब तक 69 टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी की है. 42 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 22 में हार. 5 मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया है. अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन ने भी 42-42 मैच जीते हैं.

टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो अब तक दुनिया के 336 खिलाड़ी कम से कम एक मैच में कप्तानी कर चुके हैं. यानी बाबर के पास 335 कप्तान से आगे निकलने का मौका है. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने बतौर कप्तान 41 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले जीते हैं. इस तरह से बाबर आजम धोनी को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं. भारत में अभी आईपीएल 2023 के मुकाबले खेले जा रहे हैं और धोनी 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स की अगुआई कर रहे हैं.


मेजबान पाकिस्तान ने सीरीज में अच्छी शुरुआत की थी और टीम ने दोनों शुरुआती मैच जीत लिए थे. लेकिन 17 अप्रैल को लाहौर में खेले गए तीसरे मैच में उसे 4 रन से हार मिली. बाबर आजम बतौर कप्तान जीत के मामले में ही टाॅप पर नहीं पहुंचने वाले हैं. वे बतौर बल्लेबाज पहले ही शीर्ष में जगह पक्की कर चुके हैं. बतौर कप्तान उनसे अधिक शतक कोई नहीं बना सका है. बाबर ने बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक 3 शतक लगाए हैं. भारत के राेहित शर्मा और स्विट्जरलैंड के फहीम नजीर ने 2-2 शतक ठोके हैं.

बतौर कप्तान सबसे अधिक रन के मामले में भी वे जल्द नंबर-1 पर पहुंचने वाले हैं. अभी यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच के नाम है. एरॉन फिंच ने बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल के 76 मैच में 32 की औसत से 2236 रन बनाए हैं. एक शतक और 14 अर्धशतक लगाया है. वहीं बाबर आजम ने 69 मैच में 38 की औसत से 2176 रन बनाए हैं. 3 शतक के अलावा 20 अर्धशतक भी लगाया है. न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन भी बतौर कप्तान 69 मैच में 2042 रन बना चुके हैं. अन्य कोई कप्तान 2 हजार रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है.

बाबर बचे 2 मैच में 61 रन और बना लेते हैं, तो इसी सीरीज में फिंच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. 28 साल के बाबर आजम के टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड को देखें, ताे उन्होंने अब तक 102 मैच में 42 की औसत से 3466 रन बनाए हैं. यानी वे 3500 रन से सिर्फ 34 रन दूर हैं. वे 47 टेस्ट में 9 शतक और 26 अर्धशतक के सहारे लगभग 3700 रन तो 95 वनडे में 17 शतक और 24 अर्धशतक के सहारे 4800 से अधिक रन बनाए हैं.

Share:

Next Post

सीबीआई ने सांसद अभिषेक बनर्जी को भेजे नोटिस पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से कार्रवाई रोक दी

Tue Apr 18 , 2023
कोलकाता । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सांसद अभिषेक बनर्जी (MP Abhishek Banerjee) को भेजे नोटिस पर (On Notice Sent) सुप्रीम कोर्ट के आदेश से (By order of Supreme Court) कार्रवाई रोक दी (Stopped Action) । सीबीआई ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सदस्य अभिषेक बनर्जी को एक नया संदेश भेजा […]