देश मध्‍यप्रदेश

मप्रः मुख्यमंत्री 17 जुलाई को करेंगे स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ

– विकास पर्व यात्रा और लाड़ली बहना सम्मेलन में होंगे शामिल, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आगामी 17 जुलाई से आरंभ हो रहे स्कूल चलें हम अभियान (Let’s go to school campaign) का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने शुक्रवार को इस अभियान और बड़वानी व राजगढ़ में विकास पर्व यात्राओं (Vikas Parv Tours) के लिए जारी तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री चौहान ने सीहोर में होने वाले लाड़ली बहना सम्मेलन (Ladli Bahana Sammelan) तथा धार जिले में कुक्षी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए जारी गतिविधियों की भी जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन में हुई बैठक में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदरसिंह परमार वर्चुअली शामिल हुए। बैठक में जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा, स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


15 जुलाई को आष्टा में लाड़ली बहना सम्मेलन

बैठक में बताया गया कि 15 जुलाई को आष्टा जिला सीहोर के मुखर्जी मैदान में लाड़ली बहना सम्मेलन होगा, इसके साथ ही दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण तथा रोड-शो भी आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान लाड़ली बहना सेना प्रशिक्षण बुकलेट का विमोचन और आजीविका मिशन की महिलाओं से संवाद भी करेंगे। दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम में लगभग 379 हितग्राहियों को उनकी आवश्यकता अनुसार उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। आष्टा में नगर पालिका कम्युनिटी हॉल से आरंभ होने वाले रोड-शो में व्यावसायिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि तथा लाड़ली बहना सेना की बहनें शामिल होंगी। रोड-शो में विभिन्न विभागों की योजनाओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों पर केन्द्रित प्रदर्शनियाँ भी होंगी।

16 जुलाई को कुक्षी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री 16 जुलाई को कुक्षी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। लगभग 2200 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना से धार जिले के 175 गाँवों के एक लाख 25 हजार किसान लाभान्वित होंगे तथा 75 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। मुख्यमंत्री चौहान मेघनाथ घाट चंदनखेड़ी में परियोजना का भूमिपूजन करेंगे तथा चयनित कृषकों और श्रमिकों के साथ बातचीत करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाभान्वित होने वाले गाँवों के निवासियों को भी भूमिपूजन में आमंत्रित किया जाए। मुख्यमंत्री चौहान 16 जुलाई को ही बड़वानी जिले में नागलवाड़ी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात बड़वानी पहुंचकर विकास पर्व यात्रा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री चौहान जनजातीय प्रतिनिधियों और लोक कलाकारों से संवाद भी करेंगे।

17 जुलाई को आरंभ होगा स्कूल चलें हम अभियान

मुख्यमंत्री चौहान 17 जुलाई को शाजापुर के ग्राम गुलाना से स्कूल चलें हम अभियान 2023-24 का शुभारंभ और सीएम राइज़ स्कूल गुलाना के शाला भवन का लोकार्पण करेंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश की सभी शालाएं व अभिभावक-शिक्षक संघ वर्चुअली जुड़ेंगे। स्कूल चलें हम अभियान को जन-आंदोलन में बदलने के उद्देश्य से 17 से 19 जुलाई तक सभी शासकीय शालाओं में ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम होगा। इसमें विद्यार्थियों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्ति मार्गदर्शन देंगे। मुख्यमंत्री 17 जुलाई को राजगढ़ में विकास-पर्व यात्रा के अंतर्गत रोड-शो में शामिल होंगे। विभिन्न समाज-प्रतिनिधियों से संवाद भी करेंगे।

Share:

Next Post

डर्टी पॉलिटिक्स, अपने स्वार्थ के लिए युवाओं के भविष्य से खेल रहे कांग्रेस नेता: नरोत्तम मिश्रा

Sat Jul 15 , 2023
– गृह मंत्री ने दी चुनौती-एक भी आरोप को तथ्यों के साथ साबित करे कांग्रेस भोपाल (Bhopal)। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी (congress party) अपना जनाधार खो चुकी है और लगातार 20 सालों से हाशिए पर है। ऐसे में दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) जैसे कांग्रेस […]