टेक्‍नोलॉजी

बदलने वाला है Facebook का नाम, जानिए आखिर क्यों लिया Mark Zuckerberg ने ये बड़ा फ़ैसला

नई दिल्ली।आज कल दुनिया का बच्चा बच्चा तक फेसबुक (Facebook) पर है।दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को लेकेर एक रिपोर्ट सामने आ रही है। इस रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक जल्द ही अपना नाम बदलने वाली है।जानकारी के मुताबिक़ इसकी घोषणा कंपनी 28 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कंपनी के वार्षिक कनेक्ट सम्मेलन (Facebook New Name) में कर सकते हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि सम्मेलन में कंपनी इंस्टाग्राम,वाट्सएप,ओकुलस (Instagram, WhatsApp, Oculus) को लेकर भी कुछ बड़ा फ़ैसला ले सकती है।

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक (Facebook) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Facebook CEO Mark Zuckerberg) ने जुलाई में earning कॉल के दौरान कहा था कि कंपनी का भविष्य (मेटावर्स) metaverse में है और (मेटावर्स) metaverse में कंपनी 10 हजार लोगों की नियुक्ति कर चुकी हैं। मार्क जुकरबर्ग का मानना है कि आने वाले समय में लोग फेसबुक (Facebook) को केवल एक सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक मेटावर्स कंपनी के रूप में भी जानेंगे।आने वाले कुछ हफ्तों में जुकरबर्ग फेसबुक (Facebook) के नए नाम की घोषणा कर सकते हैं।हालांकि, कंपनी की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।लेकिन यह खबर जानकर यूजर्स को झटका लगा है, क्योंकि फेसबुक (Facebook) आज हर व्यक्ति की जुबां पर है।आज फेसबुक (Facebook) के माध्यम से लोगों से कनेक्ट रहने के साथ ​ही कई अपडेट्स भी प्राप्त किए जाते हैं।ऐसे में यदि (Facebook) का नाम बदल दिया जाएगा तो यूजर्स को थोड़ा अजीब जरूर लगेगा।


Share:

Next Post

वैज्ञानिको की चेतावनी, खांसी से ही नहीं, संक्रमित व्‍यक्ति की सांस से भी हो सकती है टीबी

Wed Oct 20 , 2021
दुनिया की सबसे संक्रामक किलर डिजीज में से एक टीबी (Tuberculosis) को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। आमतौर पर खांसने से फैलने वाला फेंफड़ों का ये संक्रमण, अब सांस लेने से भी फैल सकता है। दैनिक जागरण अखबार में छपी न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका के रिसर्चर्स का कहना है कि, […]