टेक्‍नोलॉजी

MG Hector का नया फेसलिफ्ट वर्जन इन खासियत के साथ जल्‍द हो सकता है लांच

MG ने अपनी एसयूवी MG Hector के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। कंपनी इस पॉप्युलर कार को अपडेट करेगी। इस अपडेट के जरिए इस एसयूवी में कुछ नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। भारत में यह कार साल 2019 में लॉन्च की गई थी। इस कार को भारत में काफी पसंद किया गया है। अपनी बेस्टसेलिंग कार की सेल मेनटेन रखने के लिए कंपनी इसका मिल लाइफ अपडेट ला रही है।

 

कब लॉन्च होगा हेक्टर फेसलिफ्ट मॉडल
कंपनी जनवरी 2021 में कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। कंपनी अपने फेसलिफ्ट मॉडल में नए ग्रिल का इस्तेमाल करेगी। यह नया ग्रिल साउथ अमेरिकन बाजार में सेल की जाने वाली हेक्टर से मिलता जुलता होगा। इस कार में कंपनी 18 इंच अलॉय वील्ज का इस्तेमाल भी करेगी जिससे कार की विजुअल अपील बेहतर होगी। मौजूदा मॉडल 17 इंच वील के साथ आता है।

हेक्टर फेसलिफ्ट: इंजन और गियरबॉक्स
हेक्टर फेसलिफ्ट को कंपनी 1.5 लीटर पेट्रोल, 2.0 लीटर डीजल और 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आ सकती है। पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन के लिए 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। 1.5 लीटर पेट्रोल मॉडल 6 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी आएगा।

मौजूदा मॉडल इंजन और पावर
हेक्टर में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। इन दोनों इंजन के अलावा कंपनी ने पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी दिया है। हाइब्रिड वेरियंट में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

Share:

Next Post

मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को दिया तोहफा, चीनी निर्यात पर मिलेगी सब्सिडी

Wed Dec 16 , 2020
नई दिल्ली। कृषि कानून के मसले पर जारी आंदोलन के बीच बुधवार को मोदी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 60 लाख टन चीनी निर्यात करने का फैसला लिया है, इससे होने वाली कमाई, इसकी सब्सिडी को सीधे 5 करोड़ किसानों के खाते में डाला जाएगा। कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश […]