बड़ी खबर

कोविड के जानवर से इंसान में फैलने के तथ्य मौजूद नहीं, मीडिया रखे ध्यान: केंद्र

नई दिल्ली। केंद्रीय वन्य और पर्यावरण मंत्रालय (Ministry of Environment & Forest) ने कहा है कि कोराना के जानवरों से इंसानों में फैलने का वैज्ञानिक आधार नहीं है। मंत्रालय ने कहा है कि दुनियाभर में बीते साल चिड़ियाघरों में जानवर कोरोना से संक्रमित हुए थे, लेकिन इनसे वायरस इंसानों में नहीं फैला। इसका कोई तथ्यपूर्ण आधार नहीं है।

मंत्रालय ने मीडिया से अपील की है कि इससे संबंधित रिपोर्टिंग में संवेदनशीलता बरती जाए। इससे पहले खबर आई है कि हैदराबाद के नेहरू जूलोजिकल पार्क में 8 एशियाई शेरों में कोरोना के लक्षण दिखे हैं। कहा जा रहा है कि 29 अप्रैल को सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलेक्युलर बॉयोलाजी ने नेहरू जूलोजिकल पार्क के अधिकारियों को बताया कि आरटी -पीसीआर टेस्ट में 8 शेर पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि अब तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


जूलोजिकल पार्क के डायरेक्टर डॉक्टर सिद्धानंद कुकरेती ने खुद कहा है कि शेरों में कोरोना के लक्षण दिखे हैं। डॉक्टर कुकरेती ने कहा, ये सच है कि शेरों में कोरोना के लक्षण दिखे हैं लेकिन हमें अभी इन शेरों की CCMB से आरटी-पीसीआर (RT-PCR) रिपोर्ट मिलनी बाकी है। रिपोर्ट मिलने के बात ही इस बारे में जानकारी दी जाएगी।

वाइल्डलाइफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर (डब्ल्यूआरटीसी) के निदेशक डॉक्टर शिरीष उपाध्याय ने कहा कि ब्रोंक्स ज़ू में कोरोनो वायरस के लिए आठ बाघों और शेरों के परीक्षण के बाद ऐसी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा हालांकि, वायरस हांगकांग में कुत्तों और बिल्लियों में पाया गया था।

NZP के अधिकारियों ने टेस्ट करने का फैसला तब लिया जब शेरों में कोरोना के लक्षण दिखे, पशु चिकित्सकों ने शेरों में कोरोनो वायरस जैसे लक्षणों को देखा, जिनमें भूख कम लगना, नाक से पानी निकलना और शेरों के बीच खांसी शामिल है। 12 शेरों का टेस्ट किया गया।

Share:

Next Post

Share market : 465 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 15 हजार के नीचे

Tue May 4 , 2021
मुबंई। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 465.01 अंक यानी 0.95 फीसदी नीचे 48,253.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 137.65 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 14,496.50 के स्तर पर […]