जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

ग्वालियर में नकली सीमेंट फ़ैक्ट्री का भंडाफोड़, फैक्ट्री पर छापा पड़ते ही कर्मचारियों में मची भगदड़

 

ग्वालियर। नकली दूध-घी (imitation milk-ghee) और डुप्‍लीकेट जूता फैक्ट्री (duplicate shoe factory) पकड़े जाने के बाद अब ग्वालियर (Gwalior) में नकली सीमेंट (Fake cement factory) फ़ैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस प्रशासन की टीम ने शंकरपुर गांव में नकली सीमेंट की फैक्ट्री (Fake cement factory) पकड़ी है. इस फ़ैक्ट्री में अल्ट्राटेक (ultratech), प्रिज्म (Prism), अंबुजा (Ambuja) सहित नामी ब्रांड के बैग में नकली सीमेंट पैक कर बाज़ार में बेचा जा रहा था.

छापामारी के दौरान यहां से  500 बोरे नकली सीमेंट और कच्चा माल बरामद हुआ है. जांच में खुलासा हुआ कि बीते चार महीने से नकली फ़ैक्ट्री चल रही थी, जो ब्रांडेड सीमेंट के नाम पर नकली माल कम दाम पर उपलब्ध कराती थी.

पुलिस ने छापा मारा तो फ़ैक्ट्री में मची भगदड़
ग्वालियर (Gwalior) में प्रशासन को  नकली सीमेंट सप्लाई होने की शिकायतें मिल रही थीं. बुधवार को प्रशासन और बहोड़ापुर पुलिस टीम ने शंकरपुर में चल रही फैक्ट्री में छापा मारा. छापामारी के दौरान पुलिस को देखते ही फ़ैक्ट्री में काम कर रहे  लोग भागने लगे. पुलिस ने फ़ैक्ट्री के संचालक विष्णु राठौर को दबोच लिया.

किराये की बिल्डिंग में फ़ैक्ट्री
जांच में खुलासा हुआ कि बिल्डिंग का मालिक सलमान खान नाम का युवक है. पुलिस ने  सलमान को बुलाया तो उसने बताया कि 4 महीने पहले विष्णु को मकान किराये पर दिया है. विष्णु राठौर ने सलमान को बताया था कि रेलवे की मालगाड़ी में बचने वाली सीमेंट का उसके पास ठेका है. इसी सीमेंट को वो पैक कर बेचता है. सलमान ने बताया कि यहां से रोजाना  300 बोरियां सीमेंट की सप्लाई भेजी जाती थी.

 ब्रांडेड कंपनी के बोरे में नकली सीमेंट बेच रहा था विष्णु
विष्णु ने बताया कि आर्डर मिलने पर वो सिर्फ 20 मिनट के अंदर मनचाहे ब्रांड की सीमेंट बोरी तैयार कर देते थे. पुलिस को यहां से सभी ब्रांड की नकली सीमेंट की बोरियां मिली हैं. अल्ट्राटेक, ACC, MYCEM, प्रिज्म, अंबुजा ब्रांड के बैग में नकली सीमेंट भरी हुई थी. एडिशन SP हितिका वासल ने बताया कि नकली सीमेंट की 50 किलो की बोरी में 125 रुपए का खर्च आता था, इसे ब्रांडेड बोरे में भरकर 300 रुपए में सप्लाय किया जा रहा था. बाजार में इन्ही ब्रांड की सीमेंट बोरी 355 से 400 रुपए तक बिकती है.

खराब क्वालिटी की सीमेंट बिकने की शिकायत
ब्रांडेड सीमेंट के मैनेजर ने तीन दिन पहले पुलिस को खबर दी थी, कि अंचल में उनके ब्रांड के नाम से कोई नकली सीमेंट बेच रहा है. पुलिस ने जांच की तो  शंकरपुर की इस फ़ैक्ट्री से नकली सीमेंट सप्लाय होने का खुलासा हुआ. उसके बाद यहां दबिश दी गई.

Share:

Next Post

UP: कानपुर में OHE लाइन टूटी, दिल्ली-हावड़ा रूट पर दर्जनों ट्रेनें फंसीं

Thu Aug 19 , 2021
कानपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में बड़ा रेल हादसा (train accident) होने से टल गया. कानपुर देहात में झींझक स्टेशन के पास दिल्ली हावड़ा रेल लाइन (Delhi Howrah Rail Line) की ओएचई लाइन (OHE line) टूट गई। ट्रैक बाधित होने से कई एक्सप्रेस ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर रोक दिया गया। जिससे […]