• img-fluid

    Lalbagh ke Raja के दर्शन करने पहुंचीं फराह खान, बिगड़ी हालत

  • September 28, 2023
    मुंबई (Mumbai) गणेशोत्सव के मौके पर कई हस्तियां लालबाग राजा (Lalbagh Raja) के दर्शन कर रही हैं। डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान (farah khan) भी गणराया का आशीर्वाद लेने पहुंचीं। उनका लालबाग के राजा से मिलने जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फराह को उनके दोस्त पकड़ते नजर आ रहे हैं।


    वायरल वीडियो में फराह खान लालबाग का दौरा करती नजर आ रही हैं और एक वीडियो में अभिनेता सोनू सूद, शेखर सुमन भीड़ में कतार में खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीआईपी लाइन में जाने की बजाय आम जनता के साथ भीड़ में से बप्पा के दर्शन किए। एक अन्य वीडियो में फराह खान को उनके दोस्त पकड़ते नजर आ रहे हैं, लेकिन ज्यादा भीड़ नहीं है। इस वीडियो पर नेटिजेंस ने कमेंट किए हैं- ”पहली नजर में मुझे लगा कि वह बेहोश होने वाली है, क्या उसने शराब पी रखी है?”इस बीच गणेश चतुर्थी पर फराह खान, राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा और हुमा कुरेशी की फोटो सामने आई। इसमें ये तीनों एक साथ गणेशोत्सव मनाते नजर आए थे। फोटो में फराह ने पैरों में चप्पल पहनी हुई थी और उन्हें नेटिजन्स ने ट्रोल कर दिया।

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Thu Sep 28 , 2023
    28 सितंबर 2023 1. ऐसी कौन सी ड्रेस है, जिसे हम कभी भी पहन नहीं सकते? उत्तर……एड्रेस  2. कॉलगेट सी, मौत हूं मैं, नशेबाज की सौत हूं मैं। जो फंस गया मेरे जादू में, आ गया मौत के काबू में। उत्तर ……..स्मैक 3. ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं? उत्तर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved