मुंबई (Mumbai) गणेशोत्सव के मौके पर कई हस्तियां लालबाग राजा (Lalbagh Raja) के दर्शन कर रही हैं। डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान (farah khan) भी गणराया का आशीर्वाद लेने पहुंचीं। उनका लालबाग के राजा से मिलने जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फराह को उनके दोस्त पकड़ते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में फराह खान लालबाग का दौरा करती नजर आ रही हैं और एक वीडियो में अभिनेता सोनू सूद, शेखर सुमन भीड़ में कतार में खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीआईपी लाइन में जाने की बजाय आम जनता के साथ भीड़ में से बप्पा के दर्शन किए। एक अन्य वीडियो में फराह खान को उनके दोस्त पकड़ते नजर आ रहे हैं, लेकिन ज्यादा भीड़ नहीं है। इस वीडियो पर नेटिजेंस ने कमेंट किए हैं- ”पहली नजर में मुझे लगा कि वह बेहोश होने वाली है, क्या उसने शराब पी रखी है?”इस बीच गणेश चतुर्थी पर फराह खान, राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा और हुमा कुरेशी की फोटो सामने आई। इसमें ये तीनों एक साथ गणेशोत्सव मनाते नजर आए थे। फोटो में फराह ने पैरों में चप्पल पहनी हुई थी और उन्हें नेटिजन्स ने ट्रोल कर दिया।
28 सितंबर 2023 1. ऐसी कौन सी ड्रेस है, जिसे हम कभी भी पहन नहीं सकते? उत्तर……एड्रेस 2. कॉलगेट सी, मौत हूं मैं, नशेबाज की सौत हूं मैं। जो फंस गया मेरे जादू में, आ गया मौत के काबू में। उत्तर ……..स्मैक 3. ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं? उत्तर […]
डेस्क। ‘बिग बॉस 13’ फेम पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बनीं रहती हैं। शहनाज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिंव रहती हैं। अपने फैंस के लिए वह आए दिन पोस्ट शेयर करती रहती हैं। शहनाज ने हाल ही में सलमान की फिल्म का गाना ‘बिल्ली बिल्ली’ प्रमोट करने के […]
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने हाल ही में बताया है कि उन्हें हेयरफॉल (hairfall) की समस्या हो रही है और अब उन्होंने एक ऐसा काम किया, जिसकी वजह से वो बहुत खुश हो गई हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को मां बनने के बाद हेयरफॉल की समस्या हो रही थी. लिहाजा, […]
विवादित और बेबाक बयानबाजी (outspoken rhetoric) के चलते कई बार मुश्किलों में फंस चुकी बिंदास एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) 9 जुलाई को रेसलर संग्राम सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दोनों ही इस समय शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। पायल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) पर खुद […]