मनोरंजन

Farhan Akhtar ने इस फिल्म के लिए 11 रुपये में किया था काम, मां ने इस वजह से दी थी घर से निकालने की धमकी

डेस्क। फरहान अख्तर बॉलीवुड में टैलेंट का पावरहाउस हैं। एक अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, गायक से लेकर एक टेलीविजन होस्ट तक हर रोल को फरहान अख्तर ने बखूबी निभाया है। बॉलीवुड के मशहूर लेखक व कवि जावेद अख्तर और अभिनेत्री हनी ईरानी के बेटे फरहान अख्तर ने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

इसके अलावा अभिनेता सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पहल मर्द (MARD) के माध्यम से वह बलात्कार और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाते हैं। यही वजह है कि आज वह कई युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। तो चलिए आज अभिनेता के जन्मदिन के खास मौके पर उनसे जुड़े कुछ अनसुने और दिलचस्प किस्से जानते हैं।

मां ने दी थी घर से निकालने की धमकी
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फरहान एक कॉलेज ड्रॉपआउट हैं और उसकी मां ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उन्होंने अपने जीवन में कुछ नहीं किया तो वे उन्हें घर से निकाल देंगी। इस धमकी की वजह से फरहान ने अपने पिता की ही तरह एक पटकथा लिखना शुरू किया और इस तरह उन्होंने फिल्म ‘दिल चाहता है’ की कहानी लिखि। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।

शोले नहीं है परफेक्ट फिल्म
कथित तौर पर, अख्तर ने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र अभिनीत क्लासिक फिल्म ‘शोले’ को लगभग 50 बार देखा है, लेकिन वह नाखुश थे क्योंकि उन्हें यह परफेक्ट नहीं लगी। उन्हें बिग बी की फिल्म ‘दीवार’ बेहद पसंद है।


हॉलीवुड डेब्यू
बॉलीवुड के अलावा अख्तर का हॉलीवुड कनेक्शन भी है। अभिनेता ने 2004 में ‘ब्राइड एंड प्रेजुडिस’ नामक फिल्म के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी शुरुआत की थी। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहीं हैं।

इस सुपरहिट फिल्म को किया था रिजेक्ट
क्या आप जानते हैं कि ‘रंग दे बसंती’ के लिए फरहान पहली पसंद थे। निर्माताओं ने आमिर खान से पहले फरहान को संपर्क किया था। लेकिन उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। इसके अलावा अभिनेता ने ‘दम मारो दम’ में राणा दग्गुबाती के रोल को भी ठुकरा दिया था।

इस फिल्म के लिए मांगी थी 11 रुपये की फीस
फरहान अख्तर ने 2013 में रिलीज हुई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में अपनी मुख्य भूमिका के लिए केवल 11 रुपये की टोकन राशि ली थी। अगर उनकी फिल्मों की बात करें तो अभिनेता को आखिरी बार फिल्म ‘तूफ़ान’ में देखा गया था, जिसमें उनके शारीरिक परिवर्तन की बहुत सराहना की गई थी।

Share:

Next Post

पाकिस्तान: क्रिप्टोकरेंसी का बड़ा घोटाला, लोगों को लगा 10 करोड़ डॉलर का चूना

Sun Jan 9 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार में एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। बताया जाता है कि ये लाखों डॉलर का घोटाला है। ये जानकारी पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (FIA) की साइबर अपराध शाखा ने दी है। इस ममले में क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार से जुड़ी एक चर्चित कंपनी बिनांस को नोटिस जारी किया […]