मनोरंजन

बिग बॉस फेम शहनाज गिल के पिता पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

नई दिल्ली। एक्ट्रेस शहनाज गिल (Actress Shahnaz Gill) पिछले दिनों सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत के बाद सदमे में थीं, अब वो धीरे-धीरे अपनी नॉर्मल लाइफ (normal life) में लौट ही रही थीं कि उनके पिता पर जानवेला हमला(Fatal attack on Shahnaz Gill’s father) हो गया. शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख(Santokh Singh Sukh) पर हाल ही में फायरिंग (firing) की गई है. इस खबर के बाहर आने के बाद हंगामा मच गया है.
बिग बॉस फेम(bigg boss fame) और पंजाबी फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के पिता संतोख सिंह सुख (Santokh Singh Sukh) पर कथित तौर पर फायरिंग की गई है. घटना शनिवार शाम अमृतसर के जंडियाला गुरु इलाके में हुई. पुलिस को दिए बयान में सुख ने कहा कि घटना उस वक्त हुई, जब कार को साइड में खड़ा किए जाने के बाद उनके सुरक्षाकर्मी गुरदासपुरिय के ढाबे के पास बने शौचालय गए थे. उन्होंने बताया कि तभी दो लोग बाइक पर सवार होकर आए और कार के पास रुक गए. फिर उनपर फायरिंग करने लगे. इन्होंने उनकी कार पर चार बार गोली चलाई.



संतोख सिंह (Santokh Singh) घटना के वक्त अपनी गाड़ी में ड्राइवर के साथ सवार थे और इस घटना में बाल-बाल बचे. उन्होंने अभी दो दिन पहले ही बीजेपी (BJP) जॉइन की थी. वह शनिवार को किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमृतसर से ब्यास जा रहे थे. उन्होंने कहा कि जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने गोलियों की आवाज सुनकर हमलावरों पर ईंटें फेंकी तो वह भाग गए. उन्होंने फिर तुरंत जंडियाला गुरु पुलिस को सूचित किया और पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई.
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को घटना के बारे में समय पर सूचित कर दिया गया था, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है. मामले में जंडियाला गुरु पुलिस स्टेशन (Jandiala Guru Police Station) के स्टेशन हाउस अफसर हरप्रीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल से चार खाली खोखे बरामद किए. उन्होंने बताया, ‘प्रारंभिक जांच के बाद मामला कुछ संदिग्ध पाया गया और इसलिए आगे की जांच की जा रही है.’ अधिकारी ने कहा कि हाल ही में उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी क्योंकि उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Share:

Next Post

नवजोत सिंह सिद्धू के इस बयान को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज किया मामला

Tue Dec 28 , 2021
चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के पुलिस के खिलाफ दिए गए एक बयान को लेकर चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने आपत्ति दर्ज करवाई है. सिद्धू ने राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान सुल्तानपुर लोधी में मंच पर मौजूद विधायक नवतेज चीमा (Navtej Cheema) की पीठ पर हाथ रखते हुए कहा […]