मध्‍यप्रदेश

बेटी की शादी टूटने पर पिता ने शिवराज सरकार पर लगाया ये आरोप

शिवपुरी: शिवपुरी (Shivpuri) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां रिटायर्ड भगवान सिंह पुलिस हेड कांस्टेबल की बेटी (daughter of police head constable) की शादी के पहले सहकारी बैंक (Cooperative bank) में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले के बाद टूट गई. अब बेबस पिता बेटी की शादी के लिए दर-दर भटक रहा है, तो दिनों-दिन परिवार की चिंता बढ़ती ही जा रही है.

दरअसल शिवपुरी जिले के फतेहपुर क्षेत्र में रहने वाले भगवान लाल ने अपनी बेटी की शादी 23 जून 2023 को करनी थी लेकिन जब सहकारी बैंक पहुंचे तो लगातार बैंक उन्हें चक्कर लगवा रही थी. बैंक ने अलग-अलग किश्तों में करीब 45 हजार रुपये की ही राशि मिली. अब इतने रुपये में किसी की शादी कैसे हो सकती है?

[relost]

भगवान लाल को बैंक से शादी के लिए बड़ी रकम निकालना थी जो की रिटायरमेंट के बाद उन्होंने एसबीआई खाते से निकालकर सहकारी बैंक में जमा की थी. इसके बावजूद भी पैसा नहीं मिला तो आखिर में बेटी की शादी टूट ही गई. इसके बाद भी बेटी के पिता भगवान लाल ने अपने पैसों के लिए सभी जगह गुहार लगाई. परेशान होकर शिवपुरी कलेक्टर जनसुनवाई में भी आवेदन दिया. सहकारी बैंक के चक्कर लगाए, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं.

थक हार कर आखिर में जाकर उन्होंने जब आपबीती मीडिया को बताई कि अब हमारी पैसे की वजह से इज्जत भी चली गई और बेटी की शादी भी टूट गई. अब आगे पैसा कब मिलेगा और शादी कैसे होगी? वहीं शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए बेबस पिता ने कहा कि बहन बेटियों को लाडली बहना योजना चलाकर 1000 रुपये दे रहे हैं और हमारा खुद का पैसा ही हमें समय पर नहीं मिल पा रहा. वही बैंक मैनेजर का इस पूरे मामले में कहना है कि गवर्मेंट से लगातार मांग की जा रही है और कुछ दिन पहले गवर्मेंट साढ़े पच्चीस करोड़ दिए है. जिससे हम हमारे उपभोक्ताओं की मदद का प्रयास कर रहे हैं.

Share:

Next Post

चुनावी साल में कमलनाथ ने किसानों के लिए किए 5 बड़े ऐलान

Wed Jul 26 , 2023
भोपाल। चुनावी बेला में मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) ने किसानों को लुभाने के लिए अपना ट्रम्प कार्ड (trump card) खेल दिया है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि यदि उसकी सरकार बनी तो वह किसानों की कर्जमाफी योजना (farmers loan waiver scheme) को आगे बढ़ाएगी। पांच हॉर्स पॉवर तक के पम्प के लिए […]