भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

युवक पर जानलेवा हमला करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

भोपाल। बैरसिया थाना इलाके के परसोरिया गांव में सिंचाई के लिए खेत में पाइपलाइन बिछाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था। इस मामले में एक पिता ने अपने बेटों के साथ मिलकर युवक की हत्या की कोशिश की थी। पुलिस ने आरोपी पिता और उसके दो पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक दीवान सिंह यादव(39) ग्राम परसोरिया में रहता है। शनिवार को वह अपने खेत में सिंचाई के लिए पानी की अस्थाई पाइप लाइन बिछा रहा था। इस पर पड़ोस के खेत मालिक भूपेंद्रसिंह से उसका विवाद हो गया। इसके बाद दीवानसिंह अपने घर चला गया। रात करीब आठ बजे भूपेंद्रसिंह अपने पिता इंदर सिंह, भाई जगदीश उर्फ भूरा और भतीजे कुलदीप के साथ डंडे, कुल्हाड़ी लेकर दीवान सिंह के घर पहंचा और हमला कर दिया। झगड़े में दीवान सिंह, उसका दामाद राजीव (28) और राजीव का बड़ा भाई अनिरुद्ध (33) घायल हो गए। सिर में कुल्हाड़ी लगने से राजीव और अनिरुद्ध की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Share:

Next Post

मुद्रा लोन के नाम पर ठगी करने वाले पर दूसरी एफआईआर दर्ज

Mon Oct 26 , 2020
25 क्विंटल शकर हड़पने वाले पर भी एफआईआर भोपाल। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने का झांसा देने वाले शातिर जालसाज पर अब दूसरी एफआईआर हबीबगंज पुलिस ने दर्ज कर ली है। इससे पहले बागसेवनिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। वहीं हनुमानगंज इलाके से ट्रक में रखी 25 क्विंटल शकर और उसका भाड़ा लेकर ड्रायवर […]