भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मुद्रा लोन के नाम पर ठगी करने वाले पर दूसरी एफआईआर दर्ज

  • 25 क्विंटल शकर हड़पने वाले पर भी एफआईआर

भोपाल। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने का झांसा देने वाले शातिर जालसाज पर अब दूसरी एफआईआर हबीबगंज पुलिस ने दर्ज कर ली है। इससे पहले बागसेवनिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। वहीं हनुमानगंज इलाके से ट्रक में रखी 25 क्विंटल शकर और उसका भाड़ा लेकर ड्रायवर और क्लीनर फ रार हो गए। इस मामले में पुलिस ने अमानत में खयात का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने हबीबगंज पुलिस के मुताबिक सरोज मालवीय पति विवेक मालवीय (29) रिषी नगर झुग्गी, चार इमली में रहती हैं। 8 सितंबर को महिला ने पीएम मुद्रा लोन दिलाने का झांसा राजेश मालवीय ने दस हजार रुपए ले लिए थे। उसके बाद वह महिला को लोन जल्द ही मिलने की बात कहकर लटका रहा था। इसी बीच महिला को पता चला कि उसने लोन दिलाने का झांसा देकर कई लोगों को ठगा है। इतना ही नहीं उसे बागसेवनिया पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। यह बात पता चलने पर महिला ने थाना पुलिस को आवेदन दिया था। आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दजज़् किया। अब हबीबगंज पुलिस ने उसे प्राडॅक्शन वारंट पर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर की कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक अंबाराम ग्राम चित्तोडिय़ा, जिला सीहोर निवासी जाट पिता जयराम जाट (46) ट्रांसपोर्टर है। बीती 21 अक्टूबर को ड्रायवर सजन मालवीय और क्लीनर प्रवेश मालवीय ट्रक में शक्कर से भरा हुआ ट्रक लेकर भोपाल में व्यापारियों को सप्लाई करने के लिए आए थे। बैरागढ़ में ट्रक से शक्कर की एक खेप व्यापारियों को दे दी थी, और 25 हजार रुपए भाड़ा भी ले लिया था। बाद में उन्हें माल जुमेरानी में व्यापारियों को देना था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। जहां दोनों की तलाश की गई तो ट्रक लावारिस हालत में मिला। इतना ही नहीं उसमें रखी 25 क्विंटल शक्कर भी गायब थी। सजन और प्रवेश आपस में जीजा-साले हैं। इस मामले को लेकर ट्रांसपोर्टर ने थाना पुलिस को आवेदन दिया था। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों पर एफ आईआर दर्ज की। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share:

Next Post

हमें ऐसे ही जीत की तलाश थी : स्मिथ

Mon Oct 26 , 2020
अबू धाबी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली 8 विकेट की जीत पर खुशी जताते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम को इस तरह के जीत की तलाश थी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद राजस्थान को 196 रनों का लक्ष्य दिया था। राजस्थान ने बेन स्टोक्स के […]