मनोरंजन

Feroz Khan : जब फिरोज खान ने भरी महफिल में पाक को याद दिलाई थी उसकी औकात, एंट्री पर लग गया था बैन

मुंबई। अपने जमाने के पॉपुलर एक्टर फिरोज खान (Popular actor Firoz Khan)को उनकी शानदार एक्टिंग (great acting)और बेहतरीन डायलॉग डिलिवरी (dialogue delivery)के लिए जाना जाता है। फिरोज खान (Firoz Khan)ने एक बार भरी महफिल में पाकिस्तान को उसकी औकात याद दिलाई थी। इस बात से घबराए तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान में फिरोज की एंट्री पर बैन लगा दिया था। यह घटना फिरोज खान के निधन से महज तीन साल पहले यानी 2006 की है। बता दें कि 27 अप्रैल 2009 को बेंगलुरु में लंग कैंसर से उनका निधन हो गया था। जब पाकिस्तान में जाकर की भारत की तारीफ…


दरअसल, अप्रैल 2006 में फिरोज अपने भाई अकबर खान की फिल्म ‘ताजमहल’ के प्रमोशन के लिए पाकिस्तान के लाहौर में थे। इस दौरान उनसे भारत में मुस्लिमों की खराब हालत को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए कहा था, “इंडिया एक सेकुलर देश है। वहां मुस्लिम तरक्की कर रहे हैं। हमारे राष्ट्रपति मुस्लिम हैं, प्रधानमंत्री सिख हैं। पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बनाया गया। लेकिन देखो कैसे यहां मुस्लिम ही मुस्लिम को काट रहे हैं।”

तुम्हारी सरकार हमारी फिल्मों को नहीं रोक सकती…
फिरोज खान ने इवेंट के दौरान कहा था, “मैं यहां खुद नहीं आया हूं, मुझे बुलाया गया है। हमारी फिल्में बहुत पावरफुल होती हैं। इसलिए तुम्हारी सरकार इन्हें ज्यादा दिन तक नहीं रोक सकती।” इवेंट में मौजूद इंडियन डेलिगेशन में मौजूद सदस्यों ने इस बात की पुष्टि उस वक्त मीडिया से बातचीत में की थी।

एक्ट्रेस पर एंकर के आपत्तिजनक कमेंट से भड़क उठे थे फिरोज…
इसी इवेंट के दौरान एक्ट्रेस मनीषा कोइराला पर एंकर फख्र-ए-आलम ने जब आपत्तिजनक कमेंट किया तो फिरोज खान भड़क उठे थे। दरअसल, एंकर मनीषा से बात कर रहा था तो वे कुछ झिझक रही थीं। इसी दौरान एंकर ने कहा, “मैम आप कांप रही हैं…इसलिए मैं आपसे सवाल नहीं पूछूंगा।” फिरोज मनीषा के बगल में ही बैठे हुए थे। उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने एंकर को फटकार लगाते हुए कहा, “बेहतर होगा कि तुम एक्ट्रेस से माफी मांग लो, वरना मैं तुम्हारी ऐसी-तैसी कर दूंगा।”

महेश भट्ट ने फिरोज की ओर से मांगी थी फख्र-ए-आलम से माफ़ी
पूरे घटनाक्रम के बाद डायरेक्टर महेश भट्ट ने एंकर फख्र-ए-आलम और पाकिस्तानी आवाम से फिरोज खान की ओर से माफ़ी मांगी थी। महेश भट्ट ने कहा था, “खान के व्यवहार के लिए मैं फख्र-ए-आलम और पाकिस्तानी आवाम से माफ़ी मांगता हूं। उम्मीद है कि वे हमें माफ़ कर देंगे।” बता दें कि उस वक्त महेश भट्ट इंडियन डेलिगेशन का हिस्सा थे। डेलिगेशन में शामिल बाकी लोगों ने भी पाकिस्तान से माफी मांगी थी। इंडिया से पाकिस्तान गए इस डेलिगेशन में फिरोज के साथ उनके भाई अकबर खान, संजय खान के अलावा पहलाज निहलानी, फरदीन खान, श्याम श्रॉफ, शत्रुघ्न सिन्हा, महेश भट्ट, विकास मोहन और ‘ताज महल’ फिल्म के कई स्टार्स शामिल थे।

परवेज मुशर्रफ ने लगा दिया था एंट्री पर बैन
फिरोज खान का व्यवहार फख्र-ए-आलम और महफिल में बैठे अन्य पाकिस्तानियों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने फिरोज के पाकिस्तान में आने पर ही रोक लगवा दी थी। तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत में पाकिस्तानी हाई कमिश्नर को ऑर्डर दिया था कि खान को पाक का वीजा न दिया जाए।

Share:

Next Post

छिंदवाड़ा पहुंचे आदित्य ठाकरे, कहा- कमलनाथ जी आपको सीएम की कुर्सी पर देखना चाहता हूं...

Fri Sep 22 , 2023
छिंदवाड़ा: शिवसेना-यूबीटी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) छत्रपति शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए छिंदवाड़ा (Chhindwara) के पाढुंर्णा पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. मंच से आदित्य ठाकरे ने कहा कि ”कमलनाथ (Kamalnath) जी आपको सीएम की कुर्सी पर देखना […]