देश

Festive season: रेलवे की आज से 392 विशेष ट्रेन चलेंगी, देखें पूरी लिस्ट


नई दिल्ली. रेलवे आगामी त्योहारी मौसम को देखते हुए आज से 30 नवंबर के बीच 392 पर्व विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा. रेल मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि रेलवे को त्यौहारी मौसम के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ का अंदेशा है, जिसे देखते हुए यह फैसला किया गया है.

बयान में बताया गया है कि दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान छुट्टियों की वजह से मुसाफिरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ समेत अन्य स्थलों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी.

अब तक रेलवे ने 300 से अधिक मेल/एक्सप्रेस रेल गाड़ियों को सेवा में लगाया है जो समूचे देश में अब नियमित तौर पर चल रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि ये पर्व विशेष ट्रेनें 30 नवंबर तक ही चलेंगी.

ये पर्व विशेष ट्रेनें 55 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेंगी और विशेष रेल गाड़ियों का किराया इनपर लागू होगा. रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के कारण अपनी नियमित सेवा को स्थगित कर दिया है और मांग तथा जरूरत के हिसाब से रेल गाड़ियों का संचालन कर रहा है.

Share:

Next Post

पंजाबः कृषि कानून के खिलाफ आप विधायकों ने दिया धरना, सदन में ही बिताई रात

Tue Oct 20 , 2020
चंडीगढ़. केंद्र के नए कृषि कानूनों ( New Farm Laws) के विरोध में बुलाए गए पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र का पहला दिन काफी हंगामे दार रहा है. सदन में आज इन विवादित कानूनों के खिलाफ विधेयक पेश किया जाएगा. हालांकि आम आदमी पार्टी के विधायक इस बिल का मसौदा उनके साथ साझा नहीं किए […]